एक्सप्लोरर
Advertisement
लोकसभा चुनाव 2019: सचिन तेंदुलकर ने पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ डाला वोट, लोगों से कर चुके हैं वोट डालने की अपील
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 203 पर जाकर अपना मतदान किया. उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा ने पहली बार अपना वोट डाला.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में महाराष्ट्र की 17 सीटों पर वोटिंग हो रही है, जिनमें से 6 सीटें मुंबई की हैं. जिन पर कुल 116 उम्मीदवार मैदान में हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर बॉलीवुड सितारों में भी जबरदस्त जोश देखने को मिल रहा है, वोटिंग शुरू होते ही सबसे पहले वोट डालने अभिनेत्री रेखा पहुंची. फिल्मी सितारों के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर के साथ वोट डाला.
सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर, बेटी सारा और बेटे अर्जुन तेंदुलकर के साथ पोलिंग स्टेशन पर पहुंचे. उन्होंने बांद्रा के पोलिंग बूथ नंबर 203 पर जाकर अपना मतदान किया. उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा ने पहली बार अपना वोट डाला.
वोटिंग के दौरान बॉलीवुड सितारों का लगा तांता
उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई में अपनी बेटियों संग जाकर मतदान किया. हेमा ने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास के लिए कुछ खास नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सनी देओल ने गुरदासपुर से चुनाव लड़कर अच्छा फैसला किया है. हेमा ने पिछली बार भी मथुरा से चुनाव जीता था.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त के साथ वोट डालने पहुंचे. उनकी बहन प्रिया दत्त मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उम्मीदवार हैं. संजय दत्त ने वोट डालने के बाद लोगों से मतदान करने की अपील की और साथ की अपनी बहन प्रिया दत्त के लिए कहा कि एक भाई के अपील का असर होगा.
एक्ट्रेस करीना कपूर, कंगना रनौत और फिल्म डायरेक्ट करण जौहर आज मुंबई में मतदान करने पहुंचे. मतदान के दौरान तीनों का लुक बेहद शानदार था. करीना के साथ तैमूर को भी देखा गया. यहां देखें तीनों दिग्गज स्टार की वोटिंग के बाद की तस्वीरें. एक्ट्रेस करीना कपूर अपने बेटे तैमूर के साथ वोटिंग करने पहुंची थीं. वहीं, कंगना का साड़ी वाला लुक काफी आकर्षक लग रहा है जबकि करण जौहर काले ड्रेस में स्टनिंग लग रहे हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
आईपीएल
टेलीविजन
Advertisement