Story Of London Olympics 1948: भारत पहली बार लंदन ओलंपिक 1948 में स्वतंत्र टीम के पर उतरा. इससे पहले 1928, 1932, 1936 ओलंपिक में भारत अंग्रेजी हुकूमत के तले उतरा था. वहीं, लंदन ओलंपिक कई मायनों में खास था. दरअसल, यह ओलंपिक 12 साल बाद हो रहा था. 1936 के बाद दूसरे विश्व युद्ध के कारण ओलिंपिक का आयोजन नहीं हो सका था. भारत के लिए लंदन ओलंपिक बेहद खास रहा. लंदन ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने लगातार चौथी बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. लेकिन इसके अलावा कई अन्य कारणों से लंदन ओलंपिक 1948 ने काफी सुर्खियां बटोरी थी.


दरअसल, लंदन ओलंपिक 1948 का एक किस्सा लोग आज भी याद करते हैं. इस मेगा इवेंट में पैसों की कमी पड़ गई थी, लेकिन इसके बाद जो हुआ वो आज तक याद किया जाता है... इस ओलंपिक में पैसों की कमी होने के बाद खिलाड़ियों को नहाने के लिए जैसे-तैसे साबुन तो दिया गया, लेकिन खिलाड़ियों को कहा गया कि वह नहाने के बाद इस्तेमाल होने वाला तौलिया अपने घर से लाएं. इस तरह जैसे-तैसे लंदन ओलंपिक 1948 का आयोजन तो हो गया, लेकिन जिस तरह पैसों की कमी और खिलाड़ियों के लिए इंतजाम थे, वह आज भी याद किया जाता है.


बताते चलें कि पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज 26 जुलाई से हो रहा है. वहीं, यह मेगा इवेंट 11 अगस्त तक चलेगा. इस बार पेरिस ओलंपिक में 32 खेलों को शामिल किया गया है. इन 32 गेम्स के 329 इवेंट्स में एथलीट मेडल के लिए उतरेंगे. पेरिस ओलंपिका का आगाज ओपनिंग सेरेमनी से होगा, लेकिन इससे पहले कई खेलों की शुरूआत तो 24 जुलाई से ही हो जाएगी. पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई को 'सीन नदी' के जार्डिन्स डु ट्रोकाडेरो में होना है. वहीं, भारत की बात करें तो पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल पहली बार मेडल के दोहरे अंक को पार करने के इरादे से उतरेगी. इससे पहले टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय दल को 7 मेडल मिले थे.


ये भी पढ़ें-


Paris Olympics 2024: 130 साल पहले स्विटजरलैंड में बना ओलंपिक का मुख्यालय, जानें कितना हुआ खर्च?


Paris Olympics 2024: वो भारतीय पहलवान जिसने घर गिरवी रख ओलंपिक में लिया भाग और रच डाला इतिहास