नई दिल्ली: न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और कॉमेंटेटर डैनी मौरिसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी को अपना बेस्ट आईपीएल कप्तान बनाया है. मौरिसन ने कहा कि रोहित शर्मा से आगे धोनी इसलिए हैं क्योंकि उनसे ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है.


मौरिसन ने कहा, "धोनी चेन्नई के लिए जो ऊर्जा और प्रेरणा लेकर आते हैं और उन्होंने जो भारत के लिए किया उसने काफी कुछ बदला है. हां, बेशक वह अब बूढ़े हो रहे हैं और अंत के कगार पर हैं, मगर रोहित के पास अभी समय है. मेरे लिए धोनी जिस तरह का दबाव ले सकते हैं तो वो कोई और नहीं."


धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने तीन बार आईपीएल खिताब जीता है, वहीं रोहित की कप्तानी में मुंबई ने चार बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है.


आईपीएल को लेकर वोटिंग भी हुई तो वहीं 20 पूर्व खिलाड़ियों की जूरी ने विराट कोहली को भारतीय बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया गया. ऐसा आईपीएल के लिए है. अब तक विराट ने 177 मैचों में कुल 5412 रन बनाए हैं. वहीं चेन्नई के कोच स्टेफन फ्लेमिंग को बेस्ट कोच बताया गया. इस दौराान धोनी और रोहित को संयुक्त सबसे बेस्ट कप्तान बताया गया.