Lovepreet Singh In CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है. वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है. उन्होंने इस दौरान 355 किग्रा भार उठाया. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदकों की संख्या 13 हो गई है. वहीं, इस दौरान लवप्रीत सिंह ने मशहूर सिंगर और एक्टर सिद्धू मूसेवाला का एक्शन किया, जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस लवप्रीत सिंह के इस एक्शन को काफी पसंद कर रहे हैं.
भारत के पदकों की संख्या 13 पहुंची
बहरहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 3 अगस्त को वेटलिफ्टिंग का आखिरी दिन था. भारतीय वेटलिफ्टर लवप्रीत सिंह ने भारत के लिए दिन की शानदार शुरुआत की. लवप्रीत सिंह के इस कांस्य पदक के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के पदकों की संख्या 13 हो गई है. वहीं, अगर मैच की बात करें तो लवप्रीत सिंह ने स्नैच में 163 का सर्वश्रेष्ठ उठाकर क्लीन एंड जर्क में 192 किग्रा के साथ फिनिश किया.
लवप्रीत ने पहले प्रयास में 159 किलो वजन उठाया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में लवप्रीत सिंह के अलावा 2 और वेटलिफ्टरों ने शानदार खेल दिखाया. लवप्रीत सिंह ने क्लीन एंड जर्क राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया. वहीं, लवप्रीत सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने पहले स्नैच प्रयास में 159 किग्रा की बढ़त के साथ शुरुआत की. इसके बाद अगले राउंड में भी इस खिलाड़ी ने अपनी बढ़त को कायम रखा. हालांकि, अगले राउंड में 2 किलो अतिरिक्त वजन उठाना था, लेकिन लवप्रीत ने 163 वजन उठाकर भारत को कांस्य पदक दिला दिया.
ये भी पढ़ें-
Commonwealth Games 2022 Day 6 Live: लवप्रीत ने वेटलिफ्टिंग में किया कमाल, भारत के हिस्से आया ब्रॉन्ज