Lovepreet Singh Wins Bronze: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) में भारतीय वेटलिफ्टर्स का धमाल जारी है. पुरुषों की 109kg कैटगरी में लवप्रीत सिंह (Lovepreet Singh) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है. उन्होंने कुल 355kg वजन के साथ ब्रॉन्ज जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) में भारत का 9वां पदक है.


लवप्रीत सिंह ने स्नैच में अपने तीसरे प्रयास में 163kg और क्लीन एंड जर्क के अपने तीसरे अटेम्प्ट में 192 किग्रा वजन उठाया. इस तरह कुल 355kg वजन उठाकर वह तीसरे स्थान पर रहे. लवप्रीत एक समय गोल्ड मेडल पोजीशन पर थे, लेकिन आखिरी में वह पिछड़ गए. इस इवेंट का गोल्ड जूनियर गाड्जा (361kg) और सिल्वर जैक ऑपलोगे (358) के हिस्से आया. 


लवप्रीत भले ही इस स्पर्धा में गोल्ड चूक गए लेकिन उन्होंने यहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. लवप्रीत ने स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों में नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया. 






कॉमनवेल्थ गेम्स के छठे दिन यह भारत का पहला मेडल है. अब तक भारतीय दल 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर चुका है. मेडल टेबल में भारत फिलहाल छठे पायदान पर है. यहां टॉप पर ऑस्ट्रेलिया काबिज है. ऑस्ट्रेलिया के एथलीट 40+ गोल्ड मेडल के साथ अब तक 100 से ज्यादा पदक जीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें..


CWG 2022 Men's Long Jump: श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस ने लगाई लंबी छलांग, फाइनल में पहुंचे दोनों भारतीय खिलाड़ी


Asia Cup 2022 Schedule: लंबे इंतजार के बाद सामने आया एशिया कप का पूरा शेड्यूल, 28 अगस्त को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत