CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर-फाइनल में पहुंचीं लवलीना बोरगोहेन, मेडल से एक जीत की दूरी
Commonwealth Games 2022: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीत से अपनी शुरुआत की है. न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को 5-0 से हराकर वह क्वार्टर-फाइनल में पहुंच गई हैं.
Lovlina Borgohain: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) में शनिवार का दिन भारत के लिए काफी अच्छा रहा. जहां भारतीय वेटलिफ्टरों (Indian weightlifter) ने भारत को चार मेडल दिलाए. 49 किलोग्राम वर्ग में महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया. वहीं भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
22वें राष्ट्रमंडल खेलों के लाइट मिडिलवेट 70 किलोग्राम भार वर्ग में लवलीना बोरगोहेन ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. ओलंपिक ब्रॉज मेडलिस्ट लवलीना बोरगोहेन ने न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को आसानी से हरा कर क्वार्टर फाइनल में एंट्री कर ली है. इसके साथ ही वह इस कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना मेडल पक्का करने से महज एक जीत दूर खड़ी हैं.
Indian boxer Lovlina Borgohain enters the Quarterfinals, as she packs New Zealand's Ariane Nicholson 5-0 in the women's 70 kg (light-middleweight) round of 16 clash. pic.twitter.com/OYZ5aRElPJ
— ANI (@ANI) July 30, 2022
5-0 से न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को हराया
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दौरान शनिवार को लाइट मिडिलवेट कैटेगरी की फाइट के दौरान लवलीना बोरगोहेन ने न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन को कड़ी टक्कर देते हुए 5-0 से हरा दिया. खेल के दौरान लवलीना ने अपनी लंबाई का फायदा उठाते हुए खुद से 15 साल बड़ी अपनी प्रतिद्वंद्वी को थका दिया. जिससे उन्हें आसान जीत मिल गई.
3 अगस्त को वेल्स की रोज़ी एक्लेस से होगी भिड़ंत
फिलहाल अब लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) का 3 अगस्त को बुधवार के दिन क्वार्टर फाइनल में कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 (Commonwealth Games 2018) की रजत पदक विजेता वेल्स की रोज़ी एक्लेस से भिड़ेंगी. अगर लवलीना बोरगोहेन वेल्स की रोज़ी एक्लेस को हरा देती हैं तो वह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपना एक मेडल पक्का कर लेंगी. फिलहाल यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Commonwealth Games 2022: सिल्वर मेडल जीतने के बावजूद खुश नहीं हैं Sanket Sargar, खुद बताया कारण
CWG 2022: भारत की झोली में आया दूसरा मेडल, वेटलिफ्टिंग में गुरुराज पुजारी ने जीता ब्रॉन्ज