Lanka Premier League 2020: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की बीच में गहमागहमी होना आम बात है. लेकिन जब ये मैच खत्म होने के बाद भी जारी रहे जो खिलाड़ियों के रवैये पर सवाल खड़े होने लगते हैं. ऐसा ही कुछ नजर लंका प्रीमियर लीग में देखने को मिला. इस लीग का आयोजन श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड द्वारा कराया जा रहे है जिसमें दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टी-20 लीग पर दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. सोमवार को टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में गाले ग्लैडिएटर्स का सामना कैंडी टस्कर्स के साथ हुआ. इस मैच में कैंडी टस्कर्स ने 25 रनों से शानदार जीत दर्ज की. लेकिन ये हाई स्कोरिंग मैच खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा उनके बीच हुई नोक-झोंक से ज्यादा चर्चा में है.
अफगानिस्तान के 21 वर्षीय गेंदबाज नवीन-उल-हक़ जो कैंडी टस्कर्स के लिए खेल रहे थे वह मैच के दौरान पहले पाक गेंदबाज आमिर से नोक-झोंक में शामिल हुए फिर पूर्व पाकिस्तानी विस्फोटक बल्लेबाज अफरीदी से उलझ पड़े. अपने साथियों के हस्तक्षेप की कोशिश करने के बावजूद दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे से कुछ कहते नजर नजर आए. मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के प्लेयर्स हाथ मिला रहे थे तब अफरीदी और नवीन-उल-हक़ के बीच दोबारा नोक-झोंक देखने को मिला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बंटोर रहा है. दोनों प्लेयर्स गुस्से में एक दूसरे को कुछ कहते दिखे.
इस मैच में गाले ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करते हुए कैंडी टस्कर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए. मेंडिस ने 49 और टेलर ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. 197 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी गाले ग्लैडिएटर्स की तरफ से दनुष्का गुणाथिलाका ने 53 गेंदों पर 82 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. ग्लैडिएटर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना पाई.
पाकिस्तान के एक पत्रकार के अनुसार अफरीदी ने अफगानिस्तान के युवा प्लेयर से कहा, ''बेटा मैं जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ रहा हूं, जब तुम पैदा भी नहीं हुए थे.
''