इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों के खाने में परोसा गया बीफ, ट्विटर पर हुई जमकर खिंचाई
इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक तरफ जहां भारतीय टीम महज 107 रनों पर ढेर हो गई तो दूसरी तरफ लंच मेन्यू ने पारा गर्मा दिया है. तीसरे दिन लंच के मेन्यू में बीफ देख भारतीय फैन्स बीसीसीआई पर अपना गुस्सा निकाला.
नई दिल्ली: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक तरफ जहां भारतीय टीम महज 107 रनों पर ढेर हो गई तो दूसरी तरफ लंच के मेन्यू ने पारा गर्मा दिया है. तीसरे दिन खिलाड़ियों के लंच के मेन्यू में बीफ देख भारतीय फैन्स बीसीसीआई पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.
बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से तीसरे दिन के लंच का पूरा मेन्यू ट्वीट किया. मेन्यू में वेज और नॉन वेज के कई आइटम थे लेकिन इनके बीच एक ऐसी डिश भी थी जिसे लेकर बीसीसीआई सवालों के घेरे में आ गई. इस डिश का नाम है 'ब्रेज़्ड बीफ पास्ता'. इस डिश का नाम देख फैन्स ने टीम इंडिया की खिंचाई कर दी.
आपको बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान खिलाड़ियों के खाने के मेन्यू को बीसीसीआई ने हर दिन ट्वीट किया है. पहले दिन के लंच मेन्यू में जहां सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, पनीर टिक्का करी जैसे खाने थे तो दूसरे दिन के लंच में बेक्ड सी ब्रीम, चिकन कार्बोनारा पास्ता, लांब धंसक करी , पनीर की सब्जी जैसे फूड आइटम थे. लेकिन ये पहला मौका है जब खाने में बीफ परोसा गया है.
लंच का मेन्यू ट्वीट करते हुए बीसीसीआई ने लिखा, टीम इंडिया के लिए बेहतरीन लंच, आप क्या लेंगे?
A well earned Lunch for #TeamIndia.
You prefer? #ENGvIND pic.twitter.com/QFqcJyjB5J — BCCI (@BCCI) August 11, 2018
Beef in the menu? How? Any anti nationals in the team?
— Merphy Philip (@merphy_philip) August 11, 2018
kohli eats beef too.. besides the menu is created by the english team... their whole squad eats beef
— The official John (@OfficialJohn95) August 11, 2018