नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान भी एक दिन ऐसा नहीं जाता जब एमएस धोनी की चर्चा न हो. टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने साल 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद आज तक टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. आईपीएल सीजन 13 से पहले धोनी जब अभ्यास करने के लिए चेन्नई पहुंचे तो फैंस को ये उम्मीद थी कि इतने लंबे वक्त के बाद एक बार फिर वो धोनी को मैदान पर देख पाएंगे लेकिन कोरोना ने सब चौपट कर दिया और धोनी को बीच ट्रेनिंग सेशन छोड़कर की वापस अपने शहर रांची जाना पड़ा.


इस बीच कई पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस का मानना है कि धोनी के लिए आईपीएल ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म था जहां वो टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. लेकिन अब कोरोना और बढ़ते लॉकडाउन को देखते हुए ये कहा जा रहा है कि आईपीएल पूरी तरह से रद्द हो सकता है और धोनी अब शायद ही मैदान पर दिखे. लेकिन इस बीच कई खिलाड़ी और पूर्व क्रिकेटर्स ऐसे भी है जो मानते हैं कि धोनी एक बार फिर वापसी कर सकते हैं. इसी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन भी आते हैं जिनका मानना है कि धोनी में अभी काफी टैलेंट बचा है और उनपर रिटायरमेंट का दबाव नहीं बनाना चाहिए.


इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास के लिए मजबूर नहीं किया जाए क्योंकि एक बार वह चले गए तो लौटकर नहीं आएंगे. हुसैन ने एक चैनल के एक शो के दौरान कहा, "क्या धोनी अभी भी भारतीय टीम में आने के काबिल हैं? यह सावल सभी सदस्यों पर लागू होता है. मैंने जो धोनी को देखा है, मुझे अभी भी लगता है कि उनके पास भारतीय क्रिकेट को देने के लिए काफी कुछ है. हां, एक-दो मौके रहे हैं जहां वह लक्ष्य का पीछा करते हुए असफल हुए हैं. जैसा कि विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में हुआ था. लेकिन उनमें अभी भी काफी प्रतिभा है."


हुसैन ने कहा, "आप जो चाह रहे हैं उससे सावधान रहिए क्योंकि एक बार धोनी चले गए तो वापस नहीं आएंगे."