भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद अपने भविष्य के बारे में फैसला कर सकते हैं. आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के हारने के बाद से धोनी ने क्रिकेट से ब्रेक ले रखा है.


रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले एक महीने से धोनी लगातार कड़ी ट्रेनिंग कर रहे हैं. अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आईपीएल के बाद ही वो अपने भविष्य के बारे में कोई भी फैसला करेंगे. हालांकि, कुछ दिनों पहले रांची में झारखंड की अंडर-23 टीम के साथ धोनी को ट्रेनिंग करते देखा गया था, जिससे उनकी संभावित वापसी पर अटकलों का एक नया दौर शुरू हुआ था.


भारतीय क्रिकेट में सबसे बड़े नामों में से एक, धोनी ने भारत को दो विश्व कप खिताब दिलाए हैं. इसमें 2007 में दक्षिण अफ्रीका में टी 20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप शामिल है. इस दिग्गज ने 17,000 से अधिक रन बनाते हुए भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.


वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम ने वेस्‍टइंडीज का दौरा किया था. उन मैंचों में भी धोनी नहीं खेले थे. इसके अलावा जब दक्षिण अफ्रीका का मैच भारत के साथ था तब भी वे टीम में नहीं थे. हाल ही में बांग्‍लादेश के साथ हुए मैच में भी धोनी नहीं खेले थे. जल्द ही वेस्‍टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है. इस दौरान टी-20 और वन-डे मैच होगा. इस टीम में भी महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं हैं.


हालांकि इस बात की पूरी संभावना है कि धोनी एक बार फिर आईपीएल में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स का नेतृत्‍व करेंगे. आपको बता दें कि 2020 के अक्‍टूबर में टी-20 विश्‍व कप होगा. धोनी के फैन्स को उम्मीद है कि वह टी-20 विश्व कप जरूर खेलेंगे.


यह भी पढ़ें-


दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गौतम गंभीर स्टैंड, गंभीर ने खुद किया उद्घाटन


IND vs WI: भारत के खिलाफ वनडे में नहीं खेलेंगे क्रिस गेल, कहा- 2020 की योजनाओं पर ध्यान