कैप्टन कूल ने पत्नी साक्षी के बारे में बताई राज की ये बात, फैंस भी कर रहे हैं तारीफ
टीम इंडिया के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी अच्छे क्रिकेटर होने के साथ साथ अच्छे पति भी हैं. उनके घर के हर फैसले उनकी पत्नी साक्षी लेती हैं.
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान में कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भले ही कई सारे अहम फैसले लेते हों लेकिन घर के मामले में सभी फैसले में पत्नी साक्षी की ही चलती है. इसका खुलासा खुद धोनी ने किया है. उनका मानना है कि पत्नी के खुश रहने से ही उन्हें खुशी मिलती है.
भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले धोनी खेल के मैदान में कितने ही काबिल क्यों न हों लेकिन घर के मामले में वे पत्नी पर निर्भर हैं. घर के हर छोटे बड़े फैसले उनकी पत्नी साक्षी ही लेती हैं. धोनी पत्नी साक्षी के मामलों में दखल भी नहीं देते हैं. चेन्नई में एक कार्यक्रम में धोनी ने यह राज खोलते हुए बताया कि मुझे पता है कि वह खुश रहेगी तो ही मैं खुश रह सकूंगा.
धोनी ने साक्षी से वर्ष 2010 में शादी की थी. बीते मंगलवार को कैप्टन कूल ने एक मेट्रीमोनी की ओर से आयोजित किए गए एक कार्यक्रम में कहा कि शादी होने तक सारे पुरुष शेर होते हैं. धोनी ने कहा कि वे एक आर्दश पति हैं, क्योंकि वे पत्नी साक्षी को सारे फैसले लेने देते हैं. उनका कहना था कि उम्र के साथ रिश्ते मजबूत होते हैं. शादी का सार 50 के बाद है, 55 के हो जाने पर प्यार की असली उम्र होती है क्योंकि इस उम्र तक आते आते दिनचर्या बदल जाती है.
धोनी की यह बात उनके फैंस को भी पसंद आ रही है. वहीं सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर भी लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. महिलाओं ने भी धोनी की इस बात पर सराहना की है.