मुंबई: पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अगले साल एक टीवी सीरीज में नजर आ सकते हैं. जानकारी के मुताबिक, ये सीरीज सेना के जवानों पर आधारित होगी, जिनमें परमवीर चक्र और अशोक चक्र से सम्मानित सैन्य अधिकारियों की कहानी होगी. इस टीवी सीरीज के जून 2020 में प्रसारित होने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि फिलहाल इस सीरीज की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और सब कुछ तय रहा तो जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होगी.


बड़ी बात ये है कि सीरीज को धोनी की अपनी ही प्रोडक्शन कंपनी शूट करेगी. हालांकि, अभी इस सीरीज का अधिकारिक ऐलान होना बाकी है. स्टूडियोनेक्सट जल्द ही धोनी के सहयोग से सेना के अधिकारियों की कहानी सुनाएंगे. धोनी खुद आर्मी टेरीटोरियल में पैराशूट रेजिमेंट में एक लेफ्टीनेंट कर्नल है.



एक रिपोर्ट के अनुसार, टीवी सीरीज सैन्य अधिकारियों की निजी कहानियों को बताएगी क्योंकि धोनी अपने शो के जरिए से देश की सेवा करने वाले वीर जवानों को सूर्खियों में लाना चाहते हैं.


फिलहाल इस सीरीज का स्क्रिप्ट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी.


विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी विश्व कप के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में कहा था कि वह जनवरी से पहले क्रिकेट में वापसी को लेकर उनसे न पूछा जाए.


ओलंपिक विश्व कप से बाहर किये जाने से खफा रूस, ब्लादीमिर पुतिन ने कहा- राजनीति से प्रेरित फैसला


टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बताया कब वापसी करेंगे महेंद्र सिंह धोनी