Khel Ratna Award Prize Money: खेल रत्न अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को मिलेगी बंपर प्राइज मनी, रकम जान उड़ जाएंगे आपके होश
Khel Ratna Award Winners: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों का एलान हो गया है. मनु भाकर, डी गुकेश, प्रवीण कुमार और हरमनप्रीत सिंह को खेल रत्न अवॉर्ड मिला है. जानें इन्हें कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
Khel Ratna Award Winners And Prize Money: खेल मंत्रालय ने 2025 मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार का एलान कर दिया है. इस बार खेल जगत में इतिहास रचने वाले 4 खिलाड़ियों को देश के सबसे बड़े खेल अवॉर्ड खेल रत्न से नवाजा गया है. मनु भाकर, डी गुकेश, प्रवीण कुमार और हरमनप्रीत सिंह को खेल रत्न अवॉर्ड मिला है. जानें इन्हें कितनी प्राइज मनी मिलेगी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खेल रत्न अवॉर्ड पाने वाले खिलाड़ियों को 25 लाख रुपये की नकद राशि दी जाती है. इसके अलावा उन्हें एक पदक (मेडल) और एक प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. 2020 तक खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को सिर्फ 7.5 लाख रुपये की प्राइज मनी मिलती थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 25 लाख रुपये कर दिया है.
17 जनवरी को होगा सम्मान समारोह
पेरिस ओलंपिक में दो मेडल जीतकर इतिहास रचने वाली मनु भाकर का नाम पहले खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नहीं हुआ था. हालांकि, इसे लेकर काफी विवाद हुआ. फिर खेल मंत्रालय ने सफाई दी थी कि प्रिंटिंग में गलती हो गई थी. अब मनु भाकर को यह अवॉर्ड मिल गया है. उनके साथ पेरिस ओलंपिक में अपनी कप्तानी में हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल जिताने वाले हरमनप्रीत सिंह को भी खेल रत्न मिला है. हाल ही में शतरंज में इतिहास रचने वाले डी गुकेश को भी यह अवॉर्ड मिला है. साथ ही प्रवीण कुमार को भी मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. बता दें कि इन एथलीटों का सम्मान समारोह 17 जनवरी 2025 को राष्ट्रपति भवन में दोपहर 11 बजे शुरू होगा.
खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ियों ने किया था बड़ा कमाल
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में शूटिंग में 2 मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वो एक ही ओलंपिक की एकल प्रतियोगिताओं में 2 अलग-अलग मेडल जीतने वाली पहली भारतीय एथलीट बनी थीं. उन्हीं खेलों में हरमनप्रीत सिंह ने अपनी कप्तानी में भारतीय हॉकी टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. ये लगातार दूसरा मौका था जब भारत ने ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. वहीं डी गुकेश कुछ सप्ताह पहले ही शतरंज के इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने. उन्होंने महज 18 वर्ष की उम्र में विश्व विजेता होने का तमगा हासिल किया था. प्रवीण कुमार ने पैरालंपिक्स की टी64 कैटेगरी की हाई-जम्प प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था. बता दें कि खेल मंत्रालय ने कुल 32 एथलीटों की सूची जारी की है, जिन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. इनमें 17 पैरा एथलीटों को रखा गया है.