नई दिल्ली: इंग्लैंड के बल्लेबाज जेसन रॉय मैदान पर वापसी करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर चौंकाने वाले बयान दिया है. अक्टूबर- नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में इस साल टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है. लेकिन रॉय का मानना है कि अगर इस वायरस का प्रकोप और लंबा चलता है तो हो सकता है कि खिलाड़ियों को तैयारी करने का ज्यादा समय न मिले. ऐसे में इस टूर्नामेंट को रद्द करना ही बेहतर होगा.
कोरोना के कारण दुनिया के सभी स्पोर्ट्स इवेंट्स रद्द किए जा चुके हैं. ऐसे में अब टी20 वर्ल्ड कप पर भी रद्द होने के बादल मंडरा रहे हैं. रॉय ने कहा कि सबकुछ तैयारियों पर निर्भर करता है. लेकिन अगर कैसे भी टूर्नामेंट का आयोजन होता है तो हमारा काम क्रिकेट खेलना है. और ऐसे में हमें कहा जाता है कि आपके पास तैयारियों के लिए सिर्फ 3 हफ्तों का ही समय है तो हमें तैयारियां करनी ही पड़ेंगी.
रॉय ने कहा कि सभी खिलाड़ी उस कॉल का इंतजार कर रहे हैं. जहां सभी नेट्स में जाकर पसीना बहाएं और गेंदें खेलें. बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सभी तरह के खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया है. ऐसे में रॉय एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
रॉय ने आगे कहा कि, मुझे ईसीबी पर पूरा भरोसा है. ऐसे में बोर्ड हर मुमकिन कोशिश करेगा. और मुझे इन सब चीजों पर भरोसा करना चाहिए. वहीं मुझे ईयॉन मोर्गन से भी बात करनी चाहिए क्योंकि उनके दिमाग में भी कुछ न कुछ जरूर होगा. बंद दरवाजे और खाली स्टेडियम में मैच करवाने को लेकर रॉय ने कहा कि ये मेरा फैसला नहीं है और इसपर फिलहाल ऑफिशियल्स बात कर रहे हैं. ऐसे में जो फैसला होगा वो हमारे हक में ही होगा.