Malaysia Open 2022: डेरेन ल्यू को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे एचएस प्रणय, बी साई प्रणीत और समीर वर्मा बाहर
HS Prannoy makes winning start: प्रणय ने डेरेन ल्यू को हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. उन्होंने 62 मिनट चले मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी को 21-14 17-21 21-18 से मात दी.
HS Prannoy defeats Liew Daren: मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट (Malaysia Open 2022) में मंगलवार को भारत के एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने कड़े मुकाबले में डेरेन ल्यू (Liew Daren) को हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. दुनिया के टॉप 10 खिलाड़ियों में शामिल रहे प्रणय ने 62 मिनट चले मुकाबले में मलेशियाई खिलाड़ी को 21-14 17-21 21-18 से मात दी.
इस खिलाड़ी से होगा मुकाबला
दुनिया के 21 नंबर के खिलाड़ी प्रणय (HS Prannoy) इस सुपर 750 टूर्नामेंट के अगले दौर में चौथे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे. इससे पहले बी साई प्रणीत और समीर वर्मा को कड़े मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. प्रणीत को दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग ने हराया तो वहीं समीर (Sameer Verma) को इंडोनेशिया के ही दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी ने मात दी.
समीर को क्रिस्टी के ने हराया
दुनिया के 19वें नंबर के खिलाड़ी प्रणीत को गिनटिंग के खिलाफ 50 मिनट चले मेंस सिंगल मैच में 15-21 21-19 9-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं चोट के बाद वापसी कर रहे समीर (Sameer Verma) को भी 49 मिनट चले मैच में क्रिस्टी के खिलाफ 14-21 21-13 7-21 से हार झेलनी पड़ी. डबल्स में अश्विनी पोनप्पा (Ashwini Ponnappa) और एन सिक्की रेड्डी की महिला जोड़ी पहले दौर में नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा की जापान की छठी वरीय जोड़ी से 15-21 11-21 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई.
ये भी पढ़ें...