Malaysia Open 2022: PV Sindhu मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में पहुंची, साइना नेहवाल बाहर
Malaysia Open news: पहले राउंड के मैच में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का सामना थाइलैंड की वर्ल्ड नंबर 10 खिलाड़ी पार्नपावी चोचुओंग से हुआ. इस मैच को सिंधु ने 21-13 21-17 से जीत लिया.
Malaysia Open: मलेशिया ओपन के दूसरे दिन बुधवार को सुपर 750 टूर्नामेंट के पहले दौर के मुकाबले के लिए भारतीय महिला बैडमिंटन की दो दिग्गज खिलाड़ी पीवी सिंधू (Pv Sindhu) और साइना नेहवाल (saina nehwal) कोर्ट पर उतरीं. सिंधू ने जहां अपना पहला मैच जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई तो वहीं साइना ने फैंस को निराश किया और वह हार गईं.
फित्तायापोर्न चायवान से होगा मैच
पहले राउंड के मैच में पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का सामना थाइलैंड की वर्ल्ड नंबर 10 खिलाड़ी पार्नपावी चोचुओंग से हुआ. इस मैच को सिंधु ने 21-13 21-17 से जीत लिया. दूसरे राउंड में सिंधु का मुकाबला थाइलैंड की 21 वर्षीय खिलाड़ी फित्तायापोर्न चायवान से होगा. वहीं लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को दुनिया की 33वें नंबर की खिलाड़ी अमेरिका की आइरिस वैंग के खिलाफ सीधे गेम में 37 मिनट में 11-21 17-21 से हार मिली.
कश्यप की शानदार वापसी
राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व चैंपियन पारूपल्ली कश्यप ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए कोरिया के हियो क्वांग ही को 21-12 21-17 से हराकर पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई. दुनिया के 39वें नंबर के खिलाड़ी कश्यप दूसरे दौर में थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसार्न के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने मार्च में जर्मन ओपन सुपर 300 का खिताब जीता.
मिक्स डबल में क्या हुआ
बी सुमित रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिक्स डबल जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा. रोबिन टेबलिंग और सेलेना पीक की नीदरलैंड की दुनिया की 21वें नंबर की जोड़ी के खिलाफ उन्हें 52 मिनट चले कड़े मुकाबले में 15-21 21-19 17-21 से हार मिली.
ये भी पढ़ें...