Manchester City vs Arsenal: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में बुधवार रात को अहम मुकाबला खेला गया. लंदन के अमीरात स्टेडियम में आर्सेनल (Arsenal) और मैनचेस्टर सिटी (Manchester City) आमने-सामने थे. यहां मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने बाज़ी मारी और मुकाबला जीतने के साथ-साथ टाइटल रेस में भी वह आगे हो गया. 


इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस सीजन में अब तक आर्सेनल फुटबॉल क्लब ही टॉप पर चल रहा था. यहां नंबर दो पर मैनचेस्टर सिटी ने कब्जा जमाया हुआ था. लेकिन बीती रात हुए मुकाबले के बाद सिटी को टॉप पॉजिशन मिल गई और आर्सेनल दूसरे नंबर पर खिसक गया.


हाफ टाइम तक बराबर था मैच
पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर आने के लिहाज से यह मुकाबला अहम था. इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली. यहां 24वें मिनट में केविन डी ब्रुईने ने गोल कर सिटी को 1-0 की लीड दिला दी. हालांकि हाफ टाइम के पहले ही आर्सेनल को पेनल्टी स्पॉट मिला और बुकायो साका ने गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया.


दूसरे हाफ में ग्रीलिश और हालैंड ने जमाए गोल
दूसरे हॉफ की शुरुआत में भी बराबरी की जंग रही. बॉल पजेशन आर्सेनल के पास ज्यादा रहा तो अटैक में सिटी आगे रही. यहीं कारण रहा कि सिटी के स्टार फॉरवर्ड जैक ग्रीलिश ने 72वें और और अर्लिंग हालैंड ने 82वें मिनट में गोल कर सिटी को 3-1 से आगे कर दिया. आखिरी में आर्सेनल ने दो गोलों के इस अंतर को पाटने की खूब कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और मैच इसी स्कोरलाइन पर खत्म हो गया.


पजेशन में आर्सेनल और अटैक में सिटी रहा आगे
इस मैच में आर्सेनल ने 63.5% समय तक बॉल अपने पास रखी. वहीं सिटी के पास 36.5% समय तक फुटबॉल रही. आर्सेनल ने 524 पास पूरे किए, वहीं सिटी ने 303 पास पूरे किए. हालांकि अटैक में सिटी ने बाजी मारी. सिटी फॉरवर्ड्स ने कुल 9 गोल अटेम्प्ट किए, इनमें से 6 टारगेट पर रहे. जबकि आर्सेनल ने 10 अटेम्प्ट किए लेकिन एक ही अटेम्प्ट टारगेट पर रह सका.


पॉइंट्स टेबल में पिछड़ा आर्सेनल
इस मैच के बाद अब मैनचेस्ट सिटी 23 मैचों में 51 पॉइंट्स के साथ और +36 गोल डिफरेंस के साथ टॉप पर पहुंच गया है. वहीं, आर्सेनल के 22 मैचों में इतने ही अंक (51) है लेकिन गोल डिफरेंस कम (+26) कम होने के कारण वह दूसरे स्थान पर खिसक गया है. हालांकि आर्सेनल के लिए अच्छी बात यह है कि उसके हाथ में एक मैच अतिरिक्त है.


यह भी पढ़ें...


WPL Auction 2023: ऑलराउंडर्स पर खर्च हुई 58% रकम, गेंदबाजों के हिस्से आया महज 10% पैसा