EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत
Erling Haaland: अरलिंग हालैंड ने जनवरी 2020 में जर्मन क्लब डॉर्टमंड के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 88 मैचों में 85 गोल किए हैं.
![EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत Manchester City to sign Erling Haaland from Borussia Dortmund english premier league big transfer EPL: मैनचेस्टर सिटी से खेलेगा बोरसिया डॉर्टमंड का यह स्टार खिलाड़ी, 2400 करोड़ तक हो सकती है ट्रांसफर की कीमत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/11/8af990d39d9eb5b11d23b85e4fa331a6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Erling Haaland Transfer: बोरसिया डॉर्टमंड के स्टार खिलाड़ी अरलिंग हालैंड अगले लीग सीजन में मैनचेस्टर सिटी की जर्सी पहने दिखेंगे. मैनचेस्टर सिटी ने खुद यह जानकारी दी है. सिटी की ओर से बयान में बताया गया है कि बोरसिया डॉर्टमंड के साथ अरलिंग हॉलैंड के ट्रांसफर को लेकर क्लब एग्रीमेंट तक पहुंच गया है. एक जुलाई को हालैंड आधिकारिक तौर पर सिटी में शामिल हो जाएंगे.
मैनचेस्टर सिटी ने अपने बयान में हालैंड के ट्रांसफर की फाइनेंशियल जानकारी तो नहीं दी है लेकिन जर्मन मीडिया के मुताबिक, हालैंड का ट्रांसफर उनकी सैलरी, एजेंट फीस और बोनस के साथ करीब 2400 करोड़ तक पहुंच सकता है. जर्मन क्लब डॉर्टमंड की ओर से इस मामले में बयान जारी कर कहा गया है कि हालैंड के ट्रांसफर से उन्हें फाइनेंशियल ईयर 2022-23 में 300 करोड़ तक ज्यादा प्रॉफिट हो सकता है.
Manchester City can confirm that we have reached an agreement in principle with Borussia Dortmund for the transfer of striker Erling Haaland to the Club on 1st July 2022.
— Manchester City (@ManCity) May 10, 2022
The transfer remains subject to the Club finalising terms with the player.
21 साल के हालैंड ने जनवरी 2020 में जर्मन क्लब डॉर्टमंड के लिए डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक उन्होंने 88 मैचों में 85 गोल किए हैं. वह चैंपियंस लीग के पिछले सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी रहे थे. नेशंस लीग में भी वह टॉप स्कोरर रहे थे.
मैनचेस्टर सिटी अपने अर्जेंटाइन स्ट्राइकर सर्जियो एग्वेरो के बार्सिलोना में चले जाने के बाद से एक अच्छे स्ट्राइकर की खोज में थी. एग्वेरो 254 गोल के साथ सिटी के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर थे. पिछले साल वह सिटी से बार्सिलोना में शामिल हो गए. एग्वेरो की जगह लेने के लिए ब्राजीली स्ट्राइकर गेब्रियल जीसस को मौके दिए गए लेकिन वह प्रभावित नहीं कर पाए. कई बार उन्हें शुरुआती लाइन-अप में भी बाहर रखना पड़ा. हालैंड के आने के बाद सिटी की यह कमी दूर हो जाएगी.
यह भी पढ़ें..
Watch: जिम में प्रीति जिंटा के साथ दिखे शिखर धवन, मस्तीभरे अंदाज में चलता रहा वर्कआउट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)