Lisandro Martinez in Manchester United: मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) इंग्लिश प्रीमियर लीग के नए सीजन से पहले एक और बड़े खिलाड़ी को अपनी स्क्वाड का हिस्सा बनाने जा रहा है. यूनाइटेड ने अजाक्स (Ajax) के डिफेंडर लिसांड्रो मार्टिनेज़ (Lisandro Martinez) के साथ 550 करोड़ की डील पक्की कर ली है. मार्टिनेज के मेडिकल एग्जामिनेशन और वीज़ा प्रोसेस के बाद इस डील पर हस्ताक्षर होंगे.
इस बड़े ट्रांसफर में जो 550 करोड़ रुपये खर्च होंगे, उनमें 470 करोड़ मार्टिनेज की फीस है, वहीं करीब 80 करोड़ एड-ऑन्स का खर्चा है. फिलहाल मार्टिनेज कितने समय के लिए यूनाइटेड के साथ कॉन्ट्रैक्ट करेंगे इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मार्टिनेज इंग्लिश प्रीमियर लीग के इस बड़े क्लब के साथ 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं. बता दें कि 24 वर्षीय मार्टिनेज मिड फिल्ड में भी खेल सकते हैं.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हॉग ने मार्टिनेज के साथ पहले भी लंबा वक्त बिताया है. दरअसल एरिक टेन हॉग मैनचेस्टर क्लब से जुड़ने से पहले अजाक्स के कोच थे. यहां उन्होंने तीन साल तक मार्टिनेज को कोचिंग दी है. मार्टिनेज मई 2019 में अर्जेंटीना के डिफेंसा वाय जस्टिसिया फुटबॉल क्लब से अजाक्स में आए थे. मार्टिनेज ने इस डच क्लब के लिए अब तक तीन सीजन में कुल 118 मैच खेले.
मार्टिनेज के आने से यूनाइटेड की डिफेंस लाइन को मजबूती मिलने की उम्मीद है. पिछले सीजन में यूनाइटेड ने कुल 57 गोल खाए थे. यह इंग्लिश प्रीमियर लीग के टॉप-6 क्लब में सबसे ज्यादा थे. पिछले सीजन की विजेता मैनचेस्टर सिटी से यह कुल 31 ज्यादा थे.
मैनचेस्टर यूनाइटेड के मैनेजर एरिक टेन हॉग के लिए मार्टिनेज इस सीजन से पहले तीसरी बड़ी डील है. मार्टिनेज से पहले वह डेनमार्क के स्टार प्लेयर क्रिस्टिन एरिक्सन और डच लेफ्ट बैक टायरेल मलेसिया को अपने पाले में कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें..
दक्षिण अफ्रीका के Lungi Ngidi ने याद किया अपना IPL डेब्यू, एमएस धोनी के लिए कही ये खास बात
Commonwealth Games 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय दल का एलान, 215 खिलाड़ी जाएंगे बर्मिंघम