मंदीप सिंह ने कहा- एबी डिविलियर्स चाहते थे कि मैं विराट कोहली से ये एक गुण सीखूं
मंदीप सिंह 4 साल तक आईपीएल में बैंगलोर की टीम का हिस्सा रहे थे. इस दौरान एबी डिविलियर्स ने उन्हें रन और फिटनेस के मामले में विराट कोहली से सीखने को कहा था. शुरूआत में विराट का फिटनेस देख मंदीप दंग रह गए थे.
नई दिल्ली: पंजाब के क्रिकेटर मंदीप सिंह आईपीएल में 4 साल तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे. इस दौरान उन्हें मौका मिला कि वो बेहतरीन खिलाड़ी जैसे एबी डिविलियर्स और विराट कोहली के साथ खेल सके. युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल हमेशा से ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म रहा है जहां आप अपने सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीख सकते हैं. ऐसे में मंदीप सिंह के लिए ये अनुभव उनके करियर का सबसे शानदार पल था.
एक बातचीत के दौरान मंदीप सिंह ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा दी है. उन्होंने कहा कि जब उन्होंने पहली बार विराट कोहली को देखा था तो वो उनका फिटनेस लेवल देखकर चौंक गए थे. ऐसे में उन्होंने अपने करियर में और मेहनत करने की ठान ली.
मंदीप जो साल 2019 में किंग्स 11 पंजाब की तरफ से खेले थे, उन्होंने कहा कि बैंगलोर के लिए खेलने का मेरा अनुभव शानदार था. विराट से मिलने से पहले मुझे लगता था कि मैं काफी मेहनत करता हूं लेकिन बाद में मुझे पता चला कि मुझे अपनी इंटेसिटी और बढ़ाने की जरूरत हैं. मंदीप ने विराट के ट्रेनिंग पर कहा कि, वो ज्यादा लंबा वक्त जिम में नहीं बिताते थे लेकिन अंत में वो अपनी सारी मेहनत डाले देत थे.
मंदीप ने ये भी कहा कि उन्हीं के साथ खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने उन्हें विराट से उनकी टेक्निक सीखने को कहा था. वहीं ये भी कहा था कि वो ये भी समझे कि विराट के अंदर रनों की इतनी भूख कैसे हैं. एबी ने उनसे कहा था कि विराट के अंदर रन बटोरने की आग है. और उन्हें विराट को देखकर लगा था कि आप छक्के और चौके मारने के अलावा और भी काफी कुछ कर सकते हैं तो वहीं आपको अपने फिटनेस को हमेशा बरकरार कर रखना होता है.