इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अचंता शरत सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. सेमीफाइनल में मिली हार की वजह से अब मनिका-शरत की जोड़ी को ब्रॉन्ज से ही संतोष करना पड़ेगा.


टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी को चीन के चुकिन वांग और सुन यिंगशा की जोड़ी ने 4-1 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. चीन की जोड़ी ने पांच सेटों तक चले मुकाबले में 11-9, 11-5, 11-13, 11-4, 11-8 से जीत हासिल कर फाइनल में स्थान पक्का किया.


भारतीय जोड़ी ने पांच गेमों तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर कोरिया की सोंग जी एन और सिम हयो चा की जोड़ी को 4-11, 12-10, 6-11, 11-6, 11-8 से मात देकर अंतिम-4 में पहुंची थी. इस जीत के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने एक पदक पक्का हो गया था.


इस ब्रॉन्ज मेडल के साथ पदक तालिका में भारत के पदकों की संख्या 51 हो गई है. इसमें 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज शामिल हैं.


Asian Games 2018 (Boxing) : 49 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में अमित, भारत का एक और मेडल पक्का


Asian Games 2018, Day 11: मुक्केबाजी 75 किग्रा मिडल वेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में विकास