Asian Games 2018 (Table Tennis) : मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में मनिका और शरथ की जोड़ी, मेडल हुआ पक्का
इस जीत के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने एक पदक पक्का कर लिया है.
इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में भारत की स्टार महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा और उनके पुरुष जोड़ीदार अंचता शरथ कमल ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट के क्वार्टर फाइनल में उत्तर कोरिया की जोड़ी को मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने पांच गेमों तक चले बेहद रोमांचक मुकाबले में उत्तर कोरिया की सोंग जी एन और सिम हयो चा की जोड़ी को 4-11, 12-10, 6-11, 11-6, 11-8 से मात देकर अंतिम-4 में पहुंची. इस जीत के साथ इन दोनों खिलाड़ियों ने एक पदक पक्का कर लिया है.
इससे पहले अचंता शरथ कमल और मनिका बत्रा की जोड़ी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सांग्सु ली और झी जियोन की जोड़ी को मात दी. दोनों जोड़ियों की बीच चार गेमों तक बराबरी का मुकाबला रहा, लेकिन आखिरी गेम में भारतीय जोड़ी ने बाजी मारते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश हासिल किया.
शरथ और मनिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया को जोड़ी को 38 मिनटों में 3-2 (11-7, 7-11, 11-8, 10-12, 11-4) से हराया.
पदक तालिका की बात करें तो भारत ने अब तक 9 गोल्ड, 19 सिल्वर और 22 ब्रॉन्ज के साथ कुल 50 मेडल जीते हैं. 100 गोल्ड समेत कुल 213 मेडल जीतने वाला चीन पदक तालिका में पहले नंबर पर बना हुआ है.
Asian Games 2018 (Boxing) : 49 किलोग्राम इवेंट के सेमीफाइनल में अमित, भारत का एक और मेडल पक्का
Asian Games 2018, Day 11: मुक्केबाजी 75 किग्रा मिडल वेट स्पर्धा के सेमीफाइनल में विकास