मिक्स डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान ने जीता ब्रॉंज़
वुमेन्स सिंगल का गोल्ड मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां जी साथियान के साथ मिलकर टेबल टेनिस में मिक्स डबल्स में ब्रॉंज़ मेडल जीता.
![मिक्स डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान ने जीता ब्रॉंज़ Manika Batra claims mixed doubles bronze in table tennis मिक्स डबल्स टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान ने जीता ब्रॉंज़](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/15091325/Manika.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
गोल्ड कोस्ट: वुमेन्स सिंगल का गोल्ड मेडल जीतने वाली मनिका बत्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज यहां जी साथियान के साथ मिलकर टेबल टेनिस में मिक्स डबल्स में ब्रॉंज़ मेडल जीता. इस तरह से मनिका ने जिस भी स्पर्धा में हिस्सा लिया उसमें वह पदक जीतने में सफल रही. मनिका और साथियान ने ब्रॉंज़ मेडल के मैच में अचंता शरत कल और मौमा दास की हमवतन सीनियर जोड़ी को 11-6, 11-2, 11-4 से हराया. इससे पहले मनिका ने वुमेन्स सिंगल में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह टीम स्पर्धा का गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला टीम का भी हिस्सा थी. उन्होंने महिला युगल में मौमा दास के साथ मिलकर रजत पदक जीता था.
गोल्ड कोस्ट में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स के आखिरी दिन भारत ने आखिरी अपडेट मिलने तक एक गोल्ड, तीन सिल्वर और एक ब्रॉंज़ मेडल जीत लिया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)