Asian Cup टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने रचा इतिहास, कांस्य पदक जीतने वाली बनीं पहली भारतीय महिला खिलाड़ी
भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, वह एशियन कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं.
Manika Batra Create History: भारत की स्टार टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया है. इस पदक को जीतने के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया है. वह एशियन कप टेबल टेनिस में मेडल जीतने वाली वह भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं. कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 टेबल टेनिस महिला खिलाड़ी हिना हयात को 4-2 से शिकस्त दी.
ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में रचा इतिहास
एशियन कप टेबल टेनिस 2022 में हुए ब्रॉन्च मेडल मुकाबले में भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने शानदार खेल दिखाया है. उनहोंने कांस्य पदक के इस मुकाबले में वर्ल्ड नंबर 6 महिला टेबिल टेनिस खिलाड़ी हिना हयात को कोई मौका नहीं दिया और 4-2 से यह मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही मनिका बत्रा भारत की ओर से एशियन कप में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. हालांकि सभी भारतीय को उम्मीद थी कि वह इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचकर गोल्ड पर कब्जा करेंगी हालांकि सेमीफाइनल मुकाबले में उन्हें जापान की चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी मीमा इतो ने हरा दिया. इस हार के साथ ही बत्रा का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और ब्रॉन्ज मेडल के मुकाबले में जीत हासिल कर इतिहास रच दिया.
सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भी पहली महिला खिलाड़ी बनीं थी बत्रा
भारत की स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली भी पहली खिलाड़ी बनीं थी. उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीनी चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू को 4-3 से हराया था. मनिका ने विश्व की 23वें नंबर की रैंकिंग वाली चीनी ताइपे की खिलाड़ी चेन सू यू पर क्वार्टर फाइनल में शानदार जीत दर्ज की थी. उन्होंने चेन सू यू को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से हराया था और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी.
यह भी पढ़ें: