एक्सप्लोरर
Advertisement
INDvsAUS: टीम में जगह पक्की करने के बारे में बोले मनीष पांडे
बेंगलुरू: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे ने मंगलवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के पक्ष में स्थितियां नहीं जा रहीं हैं. इसी वजह से मेहमान टीम लगातार इस दौरे पर असफल हो रही है. आस्ट्रेलिया इस समय भारत के दौर पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है जिसमें वह 0-3 से पीछे है.
इसके साथ ही मनीष पांडे ने टीम में अपनी जगह पक्की करने को लेकर भी बात की.
भारत चौथे वनडे मैच में गुरुवार को आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
मैच से पहले मनीष ने संवाददाताओं से कहा, "मेरा मानना है कि वे अच्छा खेल रहे हैं, लेकिन कुछ चीजें उनके पक्ष में नहीं हो रहीं हैं. उनका शीर्ष क्रम रन बना रहा है, लेकिन मध्यक्रम ऐसा नहीं कर पा रहा है."
उन्होंने कहा, "जबकि, हमारी टीम में हम सभी क्षेत्रों में अच्छा कर रहे हैं और हम इसी पर अपना ध्यान लगाना चाहते हैं क्योंकि हमारे लिए सभी कुछ सही हो रहा है."
मनीष ने कहा कि वह अंतिम एकादश में अपनी जगह सुनिश्चित करना चाहते हैं और इसके लिए काफी मेहनत भी कर रहे हैं.
28 साल के मनीष पहले दो मैचों में बल्ले से नाकाम रहे थे, लेकिन इंदौर में खेले गए तीसरे मैच में उन्होंने अहम समय पर 32 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली थी.
उन्होंने कहा, "निश्चित तौर पर दबाव है और मैं ज्यादा से ज्यादा मैच खेलना चाहता हूं और भारत के लिए मैच जीतना चाहता हूं. मैं यहां लंबे समय तक टिकने के लिए हूं. मैं इसके लिए काफी कड़ी मेहनत कर रहा हूं और अंतिम एकादश में अपनी जगह पक्की करने में लगा हूं."
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion