Manisha Kalyan ने हासिल किया एक और बड़ा मुकाम, UEFA Women's Champions League में खेलने वाली पहली भारतीय बनीं
Indian Football: मनीषा ने हाल ही में AIFF वुमंस फुटबॉलर ऑफ दी ईयर 2021-22 अवॉर्ड भी जीता है. उन्होंने पिछले सीजन में राष्ट्रीय टीम और अपने क्लब 'गोकुलम केरला' के लिए दमदार परफार्मेंस दी थी.
UEFA Women's Champions League: भारतीय महिला फुटबॉलर मनीषा कल्याण (Manisha Kalyan) ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. उन्होंने गुरुवार रात अपने नए फुटबॉल क्लब 'अपोलो लेडीज' के लिए डेब्यू करने के साथ-साथ यूएफा वुमंस चैंपियंस लीग (UEFA Women's Champions League) में खेलने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का भी तमगा हासिल कर लिया है.
वुमंस चैंपियंस लीग के क्वालीफाइंग मैच में गुरुवार रात अपोलो लेडीज का सामना एसएफके रिगा से था. मनीषा शुरुआत में तो यहां प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थी लेकिन 60वें मिनट में उन्हें मारीलेना ज्यार्जियू के बदले मैदान में भेजा गया. अपोलो ने इस मुकाबले में एसएफके रिगा को 3-0 से शिकस्त दी.
We congratulate #BlueTigresses 🐯 attacker @ManishaKalyan4, who made her UEFA Women's Champions League debut with @AppollonLadiesFC against SFK Riga in the qualifiers last night 🙌
— Indian Football Team (@IndianFootball) August 19, 2022
Many more steps to go 👏👏👏#ShePower 👧 #IndianFootball ⚽ pic.twitter.com/LaERCWegKb
'अपोलो लेडीज' साइप्रस का टॉप डिविजन फुटबॉल क्लब है. 20 वर्षीय मनीषा ने इस क्लब के साथ मल्टी ईयर डील साइन की है. बता दें कि भारतीय फुटबॉल के इतिहास में मनीषा केवल चौथी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्हें विदेशी क्लब ने साइन किया है. मनीषा ने हाल ही में AIFF वुमंस फुटबॉलर ऑफ दी ईयर 2021-22 अवॉर्ड भी जीता है. उन्होंने पिछले सीजन में राष्ट्रीय टीम और अपने क्लब 'गोकुलम केरला' के लिए दमदार परफार्मेंस दी थी. बता दें कि मनीषा कल्याण ने सबसे पहली बार उस वक्त सुर्खियां बटोरीं थीं, जब उन्होंने पिछले साल खेले गए एक इंटरनेशनल फ्रेंडली मैच में ब्राजील के खिलाफ गोल दागा था.
यह भी पढ़ें..