इस खिलाड़ी को IPL में नहीं मिला खरीदार, अब कर डाला ये कारनामा
मनोज तिवारी ने बंगाल की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ तिहरा शतक बनाया है. तिवारी को इस बार आईपीएली में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के लिए खेल चुके बल्लेबाज मनोज तिवारी को भले ही इस बार आईपीएल में किसी टीम ने नहीं खरीद हो लेकिन अपनी क्लास को उन्होंने एक बार फिर साबित किया है. मनोज तिवारी ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ तिहरा शतक जड़कर सबका दिल जीत लिया है.
मनोज तिवारी बंगाल टीम से रणजी ट्रॉफी मैच खेलते हैं. हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मनोज तिवारी ने 414 गेंदों में 303 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 30 चौके और पांच शानदारी छक्के भी जड़े. उनके तिहरे शतक के बाद बंगाल की टीम ने अपनी पारी 635 रन पर घोषित कर दी.
वहीं इस दमदार इनिंग के बाद उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की. जिसमें उन्होंने लिखा, ''मेरे लिए यह बहुत अच्छी नींद वाली रात होगी. हैदराबाद के खिलाफ पहली ट्रिपल सेंचुरी लगाकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं उन सभी लोगों को शुक्रिया कहना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे इसके लिए बधाई दी और मेसेज भेजे. मैं सभी को शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.''
It’s gonna be a gud night sleep for me tonight. Blessed to have scored my maiden triple hundred in first class cricket today against hyderabad ???? Want to thank of all of u who all have sent their love nd wishes for me. Really appreciate it from the bottom of my heart ???????? pic.twitter.com/jVc6NBXcEK
— MANOJ TIWARY (@tiwarymanoj) January 20, 2020
बता दें कि मनोज तिवारी ने साल 2008 में वनडे इंटरनेशनल करियर में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने 2015 तक 12 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले. जिनमें 23.92 की औसत से सिर्फ 287 रन बनाए. 12 मैच में तिवारी ने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया. वहीं, तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों में मनोज तिवारी ने एक पारी में बल्लेबाजी की थी, जिसमें उन्होंने सिर्फ 15 रन बनाए. मनोज तिवारी ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ अपना आखिर मैच खेला था.