Manu Bhaker: खेल रत्न पर चल रहे विवाद पर मनु भाकर की पहली प्रतिक्रिया, पहली बार खुलकर की बात; जानें क्या कहा
Manu Bhaker Khel Ratna: पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली एथलीट मनु भाकर ने खेल रत्न अवार्ड को लेकर हो रही चर्चा पर पहला बयान जारी किया है.
Manu Bhaker Reaction on Khel Ratna Nomination: भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने खेल रत्न अवार्ड के लिए नॉमिनेशन लिस्ट में अपना नाम ना होने के विवाद पर पहली प्रतिक्रिया दी है. दरअसल मनु का नाम खेल रत्न अवार्ड के लिए नॉमिनेट खिलाड़ियों आकी सूची में ना होने पर सवाल खड़े हो गए थे. तरह-तरह के दावों के बीच मनु भाकर का कहना है कि उनका लक्ष्य कभी अवार्ड जीतना नहीं रहा बल्कि हमेशा देश का मान बढ़ाना रहा है. इसके साथ ही उन्होंने नॉमिनेशन को लेकर कहा कि शायद उन्हीं के पक्ष से आवेदन के समय गलती हो गई थी.
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ा खुलासा करते हुए बताया, "मेरे खेल रत्न अवार्ड के लिए नॉमिनेशन को लेकर हो रही चर्चा पर मैं कहना चाहूंगी कि मेरा कर्तव्य केवल देश के लिए खेलना है. अवार्ड मिलना या किसी तरह का सम्मान मिलने जैसी चीजें मुझे प्रोत्साहित करती हैं, लेकिन ये मेरे लक्ष्य नहीं हैं."
मनु भाकर - मुझसे गलती...
पेरिस ओलंपिक्स 2024 में भारत के लिए 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर ने यह भी बताया कि शायद नॉमिनेशन के वक्त उन्हीं से गलती हो गई थी. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि यहां नॉमिनेशन के समय मुझसे ही गलती हुई थी, जिसे सुधार लिया गया है. अवार्ड मिले या नहीं, मैं प्रतिबद्ध होकर देश के लिए अधिक मेडल जीतने का प्रयास करती रहूंगी. मैं सबसे आग्रह करती हूं कि इस मामले पर अलग-अलग तरह के दावे ना करें."
— Manu Bhaker🇮🇳 (@realmanubhaker) December 24, 2024
यह मामला वहां से उछला जब खेल रत्न अवार्ड की नॉमिनेशन लिस्ट में मनु भाकर का नाम शामिल नहीं था. एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया कि मनु और उनका परिवार पद्म श्री पुरस्कार के लिए आवेदन करना चाहता था, लेकिन उसकी प्रक्रिया अलग होती है. NRAI के अध्यक्ष कालीकेश नारायण सिंह ने इस विषय पर बयान देते हुए बताया था कि आवेदन करना खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है. इसके बावजूद एसोसिएशन ने मनु की ओर से खेल मंत्रालय से उनका नाम सूची में शामिल किए जाने का आग्रह किया था.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: चोट के बावजूद शुभमन गिल ने नेट्स छोड़ने से किया मना, बॉक्सिंग डे टेस्ट का होंगे हिस्सा?