Manu Bhaker: मैंने खेल रत्न अवॉर्ड की उम्मीद... पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर का टूटा दिल
Sports Ministry: खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है. इस तरह मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड से महरूम रहना पड़ सकता है. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.
Manu Bhaker On Khel Ratna Award: क्या पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड मिलेगा? क्या खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है? दरअसल इससे जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है. इस तरह मनु भाकर को खेल रत्न अवॉर्ड से महरूम रहना पड़ सकता है. हालांकि, अब तक इस पर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. इससे पहले मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब निराश करने वाली खबर सामने आ रही है.
खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं...
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खेल मंत्रालय की फाइनल लिस्ट तैयार हो चुकी है. इस लिस्ट में मनु भाकर का नाम नहीं है. हालांकि, अब तक खेल मंत्रालय की तरफ से कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं, अब मनु भाकर का दर्द छलका है. दरअसल इस खबर के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैं बेहद निराश हूं, मैंने खेल रत्न की उम्मीद की थी. उन्होंने कहा कि अवॉर्ड नहीं मिलने से भले ही दुखी हूं, लेकिन मैं स्पोर्ट्सपर्सन के तौर पर अपना सौल फीसदी देती रहूंगी. मेरा पूरा फोकस अपने गोल पर रहेगा. इसके लिए मैं हमेशा समर्पित रहूंगी.
दरअसल इससे पहले खबर आई थी कि अभी आखिरी लिस्ट तय नहीं हुई है. खेलमंत्री मनसुख मांडविया एक या दो दिन में इस पर फैसला लेंगे और फाइनल लिस्ट में मनु का नाम होने की पूरी संभावना है. बताते चलें कि मंत्रालय के नियमों के तहत खिलाड़ियों को अपना नामांकन खुद भरने की भी अनुमति है. हालांकि, कमेटी उन नामों पर भी विचार कर सकती है जिन्होंने आवेदन नहीं किया है. साथ ही मंत्रालय ने दावा किया कि मनु ने आवेदन नहीं किया है, लेकिन मनु भाकर के पिता रामकिशन भाकर ने दावा किया कि मनु भाकर ने खेल रत्न अवॉर्ड के लिए आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें-
Manu Bhaker: खेल रत्न अवार्ड के लिए मनु भाकर की अनदेखी हुई? जानें खेल मंत्रालय का जवाब