Events Of Day 4 In Asian Games 2023: एशियन गेम्स में मंगलवार को भारत की झोली में 3 मेडल आए. भारत को घुड़सवारी में गोल्ड मेडल मिला. इसके अलावा सेलिंग में सिल्वर मेडल और ब्रॉन्ज भारत के खाते में आया. बहरहाल, अब भारतीय फैंस की निगाहें चौथे दिन पर है. 


मनु भाकर और ईशा सिंह पर निगाहें


बुधवार को भारतीय मेंस और वीमेंस शूटिंग टीम मेडल जीत सकती है. भारतीय वीमेंस शूटिंग टीम 25 मीटर पिस्टल और 50 मीटर पॉजिशन में उतरेगी. भारतीय शूटर मनु भाकर और ईशा सिंह ने पहले बढ़िया निशाना साधा. अब बुधवार को दोनों भारतीय शूटर बेहतर फिनिश करना चाहेंगे.


भारतीय फुटबॉल टीम के सामने सऊदी अरब की चुनौती


बुधवार को सुनील छेत्री की अगुवाई वाली भारतीय फुटबॉल टीम के सामने सऊदी अरब की चुनौती होगी. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5 बजे खेला जाएगा. पिछले मैच में भारत और म्यानमार की टीमें आमने-सामने थी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला 1-1 गोल की बराबरी पर छूटा था. बहरहाल, सऊदी अरब के खिलाफ भारतीय टीम का पहला राउंड-16 मैच होगा.


सिंगापुर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी भारतीय वीमेंस हॉकी टीम


सविता पूनिया की अगुवाई वाली भारतीय वीमेंस हॉकी टीम सिंगापुर के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. यह भारतीय वीमेंस हॉकी टीम का पहला मैच होगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार सुबह 10.15 बजे शुरू होगा. 


रोशिबीना देवी ने पक्का किया मेडल


बुधवार को भारतीय वुशू खिलाड़ी रोशिबीना देवी मैदान पर उतरेंगी. रोशिबीना देवी का मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 5.15 बजे शुरू होगा. दरअसल, रोशिबीना देवी क्वॉटर-फाइनल में पहुंच चुकी है. इस तरह वुशू में भारत का 1 मेडल पक्का है. वहीं, बॉक्सिंग में शिवा थापा और संजीत रिंग में होंगे. शिवा थापा का मुकाबला दोपहर 1.15 बजे शुरू होगा. जबकि संजीत का मैच दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा.


बुधवार को इन इवेंट्स पर होंगी भारतीय फैंस की नजरें


साइकिलिंग: पुरुषों की स्प्रिंट और महिलाओं की कीरिन (पदक राउंड के लिए क्वालीफाइंग, सुबह 7.30 बजे से)


स्क्वैश (पूल स्टेज): महिला टीम बनाम नेपाल (सुबह 7:30 बजे) और बनाम मकाओ (दोपहर 2:00 बजे); पुरुष टीम बनाम कुवैत (सुबह 7.30 बजे) और बनाम पाकिस्तान (शाम 4:30 बजे)


तैराकी (राउंड 1 से फाइनल तक): श्रीहरि नटराज, तनिष मैथ्यू, लाइनेशा, माना पटेल


टेबल टेनिस (शुरुआती दौर): हरमीत देसाई/श्रीजा अकुला, मनिका बत्रा/साथियान ज्ञानसेकरन, मानुष शाह/मानव ठक्कर (दोपहर 1:30 बजे से)


नौकायन


महिला हैंडबॉल: भारत बनाम हांगकांग (शाम 4:30 बजे)


महिला बास्केटबॉल: भारत बनाम इंडोनेशिया (शाम 5:30 बजे)


महिला 3×3 बास्केटबॉल: भारत बनाम चीन (शाम 4:55 बजे)


ये भी पढ़ें-


IND vs AUS: तीसरे वनडे से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, हार्दिक पांड्या और शमी भी नहीं होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा


World Cup 2023: रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बाद क्या प्लेइंग 11 में जगह बचा पाएंगे सूर्यकुमार यादव?