Manu Bhaker: CWG में गोल्ड, पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल... ऐसा रहा है खेल रत्न के लिए चयनित मनु भाकर का सफर
Khel Ratna Award 2024 Winners: मनु भाकर के अलावा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. जिसमें हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार नाम शुमार है
Manu Bhaker Profile: ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड विनर्स के नामों का ऐलान कर दिया गया है. खेल मंत्रालय के मुताबिक, ओलंपिक मेडल विजेता मनु भाकर के अलावा शतरंज वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश सहित चार एथलीटों को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. मनु भाकर और डी गुकेश के अलावा हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड से नवाजा जाएगा. खेल रत्न के लिए चयनित चारों एथलीट 17 जनवरी को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति के हाथों मेजर ध्यान खेल रत्न अवॉर्ड ग्रहण करेंगे. इनके अलावा 32 एथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड मिलेगा.
पिछले दिनों खबर आई थी कि पेरिस ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर का नाम खेल रत्न अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. हालांकि, इसके बाद खेल मंत्रालय ने इन खबरों का खंडन किया. खेल मंत्रालय ने कहा था कि अब तक खेल रत्न अवॉर्ड के लिए नामों को शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है. बहरहाल अब खेल मंत्रालय के लिस्ट में मनु भाकर का नाम है, लेकिन आप मनु भाकर के बारे में कितना जानते हैं? दरअसल आज हम आपको बताएंगे मनु भाकर का पूरा प्रोफाइल.
हरियाणा के झज्जर में जन्म, लेडी श्री राम कॉलेज से पढ़ाई, फिर...
मनु भाकर का जन्म 18 फरवरी, 2002 को हरियाणा के झज्जर में हुआ. इस वक्त वह शूटिंग में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे होनहार एथलीटों में शुमार हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा यूनिवर्सल पब्लिक सेकेंडरी स्कूल से पूरी करने के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज से राजनीति विज्ञान में ऑनर्स डिग्री हासिल की. इस समय पंजाब यूनिवर्सिटी से लोक प्रशासन में डिग्री हासिल कर रही हैं.
अब तक ऐसा रहा है मनु भाकर का शूटिंग करियर
मनु भाकर ने महज 16 साल की उम्र में कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद मनु भाकर को 2020 में अर्जुन पुरस्कार और 2019 में सर्वश्रेष्ठ युवा एथलीट पुरस्कार से नवाजा गया गया. वहीं, मनु भाकर को ब्यूनस आयर्स, अर्जेंटीना (2018) में आयोजित युवा ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था.
पेरिस ओलंपिक में रच दिया इतिहास
पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर ने 2 मेडल अपने नाम किया था. इस इवेंट्स में भारत को पहला मेडल दिलाने के बाद मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालीफाइंग राउंड में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर दूसरा ब्रॉन्ज मेडल जीता. इस तरह मनु भाकर ने 2 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया.
ये भी पढ़ें-