पेरू में चल रहे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप से भारत के लिए बेहद अच्छी खबर सामने आ रही है. भारत की स्टार खिलाड़ी मनु भाकर ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है. यूथ ओलंपिक की चैंपियन रहीं मनु भाकर ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में 241.3 अंकों के साथ गोल्ड मेडल हासिल  किया हैं. 


जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप शूटिंग का सिल्वर मेडल भी भारत के हिस्से आया है. भारत की ईशा सिंह ने 240 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और वह सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहीं. 


पेरू की राजधानी लिमा में चल रहे शूटिंग जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये भारत का पहला स्वर्ण पदक है. इससे पहले रुद्रांश पाटिल ने 10 मीटर एयर राइफल में सिल्वर मेडल और रमिता ने महिलाओं के एयर राइफेल इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये थें . 


जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब तक 1 गोल्ड मेडल , 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर चुका है. इस शानदार प्रदर्शन के साथ भारत जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में पहले स्थान पर बना हुआ है.


मनु भाकर की शानदार वापसी


जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में मिली जीत को मनु भाकर की शानदार वापसी के तौर पर देखा जा रहा है. मनु भाकर के लिए पिछले कुछ महीने बेहद मुश्किल रहे हैं. टोक्यो ओलंपिक में मनु भाकर भारत की ओर से मेडल के सबसे तगड़े दावेदारों में से एक थीं.


लेकिन मनु भाकर को किसी भी इवेंट में कामयाबी नहीं मिली. मनु भाकर टोक्यो ओलंपिक के बाद अपने पूर्व कोच के साथ विवाद की वजह से भी चर्चा में रहीं. हालांकि अब मनु भाकर इन सब विवादों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ गई हैं.


Chris Gayle ने लिया चौंकाने वाला फैसला, इसलिए छोड़ा आईपीएल का बायो बबल