CWG 2022: निकहत जरीन के गोल्ड जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों के आए रिएक्शन, जानिए किसने क्या कहा
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में निकहत जरीन के गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने बधाई और अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Nikhat Zareen: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्श जारी है. अब निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया है. दरअसल, उन्होंने विमेन्स लाइट फ्लाई कैटेगरी के फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की कार्ले मैकनाउल को 5-0 से हराया. इस तरह कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत के मेडल की संख्या 48 हो गई है. वहीं, बॉक्सिंग में यह तीसरा गोल्ड मेडल है. निकहत जरीन के गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
'निखत जरीन भारत की शान हैं'
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि निखत जरीन भारत की शान हैं. वह एक वर्ल्ड क्लास एथलीट हैं, जिनकी स्किल्स को खूब सराहा जाता है. मैं कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई देता हूं. साथ ही पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा कि निखत जरीन ने अपने प्रदर्शन में काफी निरंतरता दिखाई है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.
Nikhat Zareen is India’s pride. She is a world class athlete who is admired for her skills. I congratulate her on winning a Gold medal at the CWG. Excelling in various tournaments, she has shown great consistency. Best wishes for her future endeavours. #Cheer4India @nikhat_zareen pic.twitter.com/Wi6zRp26nU
— Narendra Modi (@narendramodi) August 7, 2022
'आप एक आइकॉन बन गईं हैं'
राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने निकहत जरीन के गोल्ड मेडल जीतने पर ट्वीट कर बधाई दी है. राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने के लिए वर्ल्ड चैंपियन निकहत ज़रीन को हार्दिक बधाई. आपने शानदार खेल का नजारा पेश किया. आपके गोल्ड मेडल जीतने का मतलब है बर्मिंघम में तिरंगे का फहरना. खासकर लड़कियों के लिए आप एक आइकॉन बन गईं हैं.
Heartiest congratulations to World Champion Nikhat Zareen for winning gold in boxing at #CommonwealthGames. You have dominated the bouts, much to the delight of fellow Indians. Your gold medal means Tiranga flying high at Birmingham. You have become an icon, specially for girls.
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 7, 2022
10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में रविवार को खबर लिखने तक 17 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं. टीम इंडिया मेडल टैली में चौथे स्थान पर आ गई है. भारत ने गोल्ड के साथ-साथ 12 सिल्वर और 19 ब्रॉन्ज मेडल भी जीते हैं. उसने अभी तक कुल 48 मेडल जीते हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया ने 61 गोल्ड, 51 सिल्वर और 52 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
ये भी पढ़ें-