PM Modi Tweet: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय पहलवानों का दबदबा रहा. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दिव्या काकरान के अलावा दीपक पूनिया ने मेडल जीता. दीपक पूनिया ने 86 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. उन्होंने पाकिस्तान के मुहम्मद इनाम को हराकर गोल्ड मेडल जीता. दरअसल, कुश्ती में यह भारत का तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक ने कुश्ती में गोल्ड मेडल जीता था.


'दीपक पुनिया के शानदार खेल पर गर्व महसूस हो रहा है'


अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई हस्तियों ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दीपक पूनिया के गोल्ड मेडल जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि दीपक पुनिया के शानदार खेल पर गर्व महसूस हो रहा है. वह हमारे मुल्क के गौरव हैं और उन्होंने भारत को बार गौरवांन्तित होने का अवसर दिया है. पीएम मोदी ने आगे लिखा कि दीपक पूनिया गोल्ड मेडल जीतने पर हर भारतीय उत्साहित है. आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं.






राष्ट्रपति ने भी दीपक पूनिया को दी बधाई


वहीं, इसके अलावा राष्ट्रपति ने भी दीपक पूनिया के गोल्ड मेडल जीतने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हमारे युवा पहलवान दीपक पुनिया को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. आपका आत्मविश्वास और पॉजिटिव माइंडसेट गजब का था. आपने भारतीयों को खुश होने और गर्व का क्षण दिया है.






अनुराग ठाकुर बोले- हमें आप पर गर्व है चैंपियन!


इसके अलावा केन्द्रीय खेल एंव युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि भारतीय खिलाड़ी कुश्ती में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, एक और गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई. उन्होंने दीपक पूनिया को बधाई देते हुए लिखा कि आपके गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई, आपने जो खेल दिखाया वह बेहद शानदार था. हमें आप पर गर्व है चैंपियन!






ये भी पढ़ें-


Deepak Punia Wins Gold: कुश्ती में भारत को मिला तीसरा गोल्ड, दीपक पूनिया ने पाक पहलवान को हराकर जीता सोना


CWG 2022: कुश्ती में अंशू मलिक ने भारत को दिलाया पहला मेडल, फाइनल में जीता सिल्वर; गोल्ड से चूकीं