अर्जेंटीना की जीत से माराडोना हुए बेहोश, मैच के दौरान पड़े बीमार, बुलाना पड़ा डॉक्टर
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के शुरूआत में अर्जेंटीना और लियोनल मेसी के प्रदर्शन से एक तरफ जहां फैंस उदास तो थे ही लेकिन अर्जेंटीना के पहले मैच में स्टेडियम में बैठ कर सिगार पीने वाले अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना को भी काफी धक्का लगा था. लेकिन कल के मैच में अर्जेंटीना के लिए सबुकछ पलट गया. नाइजीरिया के विरूद्द खेलते हुए उस पल का इंतजार आखिरकार फैंस के लिए खत्म हो गया जब लियोनल मेसी ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल ठोका.
अर्जेंटीना और नाइजेरिया के बीच यह अहम मुकाबला आखिरी पलों तक 1-1 की बराबरी पर अटका था. हालांकि तभी 87वें मिनट में मार्कोस रोजो ने शानदार गोल कर अर्जेंटीना को नॉकआउट दौर में जगह दिला दी.
❗️Diego Armando Maradona had to be transferred to the hospital of San Petesburg for his critical state after Argentina's match.pic.twitter.com/GReE0qJJ4A
— Barca Media(Backup) (@BarcaMediaAcc) June 26, 2018
जीत की खुशी से माराडोना स्टेडियम में हो गए बीमार
अर्जेंटीना की जीत से जहां पूरी स्टेडियम झूमने लगा था कि तो वहीं मैच देख रहे अर्जेंटीना के दिग्गज खिलाड़ी डिएगो माराडोना भी स्टेडियम में मौजूद थे. माराडोना सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम के लग्जरी बॉक्स में बैठकर इस हाई वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ उठा रहे थे. वो अर्जेंटीना की जीत से इतने उत्साहित हो गए कि बीमार पड़ गए.
माराडोना की सेहत पर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन इस घटना के 2 घंटे बाद माराडोना की एक मुस्कुराती हुई फोटो ऑनलाइन पोस्ट की गई, जिसमें वह मैच के बाद एयरपोर्ट पर हैं और बिल्कुल स्वस्थ दिख रहे हैं.
नाइजीरिया पर 2-1 से जीत दर्ज की, तो माराडोना खुशी को संभाल नहीं पाए. सोशल मीडिया पर माराडोना का इमोशनल होकर बेसुध होने वाला वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि माराडोना अर्जेंटीना की जीत के बाद एक पल के लिए बेहोश हो गए और उनकी आंखें बंद हो गईं. बाद में उन्हें स्टेडियम में बने रूम में ले जाया गया.
माराडोना ने 1986 में अपनी टीम अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप दिलवा चुके हैं.