फीफा वर्ल्ड कप में बीती रात खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने नाइजीरिया को 2-1 से हराकर अंतिम 16 में जगह बना ली है. हालांकि जीत के बावजूद अर्जेंटीना के फैंस को उस वक्त झटका लगा था जब मैदान में ही दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी माराडोना बेहोश हो गए थे. अब फैंस के लिए राहत की बात यह है कि माराडोना बिल्कुल ठीक हैं.


डिएगो माराडोना ने कहा है कि डॉक्टरों की जांच के बाद वह स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. फीफा विश्व कप में मंगलवार रात को नाइजीरिया के खिलाफ अर्जेटीना के मैच में डिएगो स्टेडियम में मौजूद थे. मेसी द्वारा मैच का पहला गोल दागने के बाद माराडोना ने जमकर जश्न मनाया था.


57 साल माराडोना ने 1986 में विश्व कप जीतने वाली अर्जेटीना टीम की कप्तानी की थी. उन्होंने कहा कि मंगलवार के मैच के दौरान उनकी गर्दन में बहुत दर्द था. माराडोना ने इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की, जिसमें उन्हें पहले हाफ के बाद मेडिकल स्टॉफ के साथ देखा जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अस्पताल जाने की बात से साफ इनकार कर दिया.


माराडोना ने इंस्टाग्राम पर जारी एक पोस्ट में कहा, "मैं आप सभी को बता देना चाहता हूं कि मैं स्वस्थ हूं. डॉक्टरों ने मेरे स्वास्थ्य की जांच की और मुझे दूसरे हाफ की समाप्ति से पहले घर जाने का सुझाव दिया, लेकिन मैं मैच को देखना चाहता था. मैं स्टेडियम छोड़कर कैसे जा सकता था?"


सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में अर्जेंटीना के स्कोर की नाइजीरिया से 1-1 से बराबरी के बाद माराडोना को भावुक होते देखा जा रहा है. मार्कोस रोजो ने अर्जेटीना के लिए अंतिम क्षणों में गोल किया और उसे नॉक आउट में पहुंचा दिया.