Women's World Boxing Championships: भारतीय बॉक्सर मैरी कॉम ने इतिहास रच दिया है. वह दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गईं हैं जिसने विश्व चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हो. दरअसल विश्व चैंपियनशिप 2019 में मैरी कॉम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. मैरी कॉम ने क्वाटर्रफ़ाइनल में कोलंबिया की इनग्रिट वेलेंसिया को 5-0 से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है. इसके साथ ही ब्रॉन्ज मेडल पक्का हो गया है.
मैरी कॉम विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में पहली मुक्केबाज बनीं हैं जिन्होंने 8 विश्व पदक जीते हैं. वह पिछले साल नई दिल्ली में 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतने के बाद क्यूबा के पुरुषों के दिग्गज फेलिक्स सैवन के 7 पदकों की बराबरी की थी. इस बार उन्होंने फेलिक्स से आगे बढ़ते हुए आठवां पदक भी अपने नाम कर लिया है.
इससे पहले विश्व चैंपियनशिप में मैरी कॉम ने साल 2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018 में स्वर्ण पदक जीते हैं. इस विश्वकपर में उन्हें जहां पहले राउंड में बाई मिला तो वहीं दूसरे राउंड में उन्होंने थाईलैंड की मुक्केबाज़ जुतामस जितपोंग को 5-0 से हराया था.
यह भी पढ़ें-
उड़ान भरने को तैयार गाजियाबाद का हिंडन एयरपोर्ट, कल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जाएगी पहली फ्लाइट
मोदी सरनेम वाले को चोर कहने पर कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, कहा- मैं गुनहगार नहीं हूं
मोबाइल का IMEI नंबर बड़े काम की चीज है, जानिए- इसे नोट करके रखना क्यों जरूरी है?