Coronavirus: मैरी कॉम मदद के लिए आगे आईं, सासंद निधि से 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया
Coronavirus: कोरोना वायरस के भारत में अब तक करीब 1190 मामले सामने आ चुके हैं. देश में कोरोना वायरस की वजह 29 लोगों की मौत हुई है.
Coronavirus: कोरोना वायर के खिलाफ लड़ाई में भारत के खिलाड़ी आगे आ रहे हैं. भारत की दिग्गज महिला मुक्केबाज राज्यसभा सांसद मैरी कॉम ने भी मुश्किल वक्त में लोगों की मदद का फैसला किया है. मैरी कॉम ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास स्कीम फंड में से एक करोड़ रुपये देने की हामी भर दी है.
मैरी कॉम ने ट्विटर पर इस बात की भी जानकारी दी की वो अपने एक महीने का वेतन प्रधानमंत्री राहत कोष में देंगी. उन्होंने दोनों पत्रों की फोटो पोस्ट की और लिखा, "घर में रहिए सुरक्षित रहिए."
इसी महीने की शुरुआत में मैरी कॉम विवाद में फंसी थीं क्योंकि उन्होंने विदेश से आने के बाद 14 दिन एकांतवास में रहने का उल्लंघन करते हुए राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. मैरी कॉम ने हालांकि कहा था कि उन्होंने सभी शर्तों का पालन किया है.
दूसरे खिलाड़ी भी मदद के लिए आगे आए
इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में काफी एक्टिव हैं. विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने का एलान सोमवार को किया. विराट ने दान में दी गई रकम की जानकारी तो नहीं दी, लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने पीएम केयर फंड में तीन करोड़ रुपये का सहयोग दिया है. इसके अलावा विराट कोहली वीडियो संदेश के जरिए लोगों से सावधान रहने की अपील भी कर रहे हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी के राहत कोष में दान की रकम, कहा- दिल टूट गया