CSKvsKKR: जडेजा और फाफ डु प्लेसिस पर फेंका गया जूता, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के मैच के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका.
चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल के मैच के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने भारतीय टीम के खिलाड़ी रविन्द्र जडेजा पर जूता फेंका. इस शर्मनाक हरकत के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है.
यह घटना मैच में पहले बल्लेबाजी कर रहे केकेआर की पारी के आठवें ओवर में घटी. कुछ लोगों ने लॉन्ग ऑन पर फिल्डिंग कर रहे जडेजा पर जूता फेंका , हालांकि जूता उन्हें नहीं लगा. इसी समय साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी भी वहां चहल कदमी कर रहे थे.
#FafDuPlessis runs to pick the shoe hurled inside the field during the match.More than 14 ppl have been detained so far. #CSKvsKKR #IPL2018 #CauveryMangementBoard pic.twitter.com/6GVqCA21C1
— MUGILAN CHANDRAKUMAR (@Mugilan__C) April 10, 2018
इस मैच से पहले तमिल समर्थक कार्यकर्ताओं ने राज्य में कावेरी जल विवाद के बीच आईपीएल मैच कराने के विरोध में एमए चिदंबरम स्टेडियम के बाहर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया.
एसडीपीआई के सदस्यों ने मुख्य मार्ग अन्ना सलाई पर विरोध प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हो गया था. प्रदर्शनकारियों सीएमबी के समर्थन में नारेबाजी भी की.