नई दिल्ली: बॉल टेम्परिंग विवाद के बीच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम टेस्ट के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ के स्थान युवा बल्लेबाज़ मैट रेनशॉ को टीम के साथ जोड़ा है. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम और चौथा टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.

मैट रेनशॉ ब्रिसबेन में शेफल शील्ड फाइनल के तुरंत बाद दक्षिण अफ्रीका रवाना हो जाएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट 'cricket.com.au' के अनुसार, 'रेनशॉ आज शाम जोहानिसबर्ग के लिए रवाना होंगे जहां पर वो मुश्किल वक्त से गुज़र रही अपनी ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ अंतिम टेस्ट का हिस्सा बनेंगे.'

आईसीसी ने केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में बॉल से छेड़छाड़ विवाद के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर मैच फिस के 100% जुर्माने के साथ एक टेस्ट मैच का बैन लगाया है. जिसकी वजह से वो अगले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं हो पाएंगे. जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला किया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के अलावा उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को भी उनके पद से बर्खास्त कर दिया है.

मैट रेनशॉ को एशेज़ से पहले ही टीम से बाहर कर दिया गया था. उन्हें कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने शानदार प्रदर्शन के दम से टीम से बाहर का रास्ता दिखाया था. कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने एक के बाद एक तीन शतक लगाकर अपनी टीम बुल्स को शील्ड फाइनल में पहुंचाया था. जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली.

जबकि मैट रेनशॉ ने साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अब एक बार फिर वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही मैदान पर वापसी करेंगे.