पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन ने उस वक्त क्रिकेट की दुनिया में एक नया तूफान ला दिया था जब उन्होंने पहली बार आईपीएल में मोंगूज बल्ले का इस्तेमाल करने का सोचा था. अब इस बात को कई साल बीच चुके हैं. लेकिन इस बल्ले की खास बात आज भी लोगों को याद है. बल्ले का हैंडल बड़ा होता था तो वहीं वो नीचे से काफी छोटा और मोटा होता था.


चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लेटेस्ट बातचीत के दौरान हेडन ने उस लम्हें को याद किया जब धोनी ने पहली बार उनके हाथों में ये बल्ला देखा था. बल्ला देखने के बाद धोनी ने कहा था कि, आप इस बल्ले का इस्तेमाल न करें, आपको जिंदगी में कुछ भी चाहिए होगा वो मैं सबकुछ देने के लिए तैयार हूं.


हेडन ने हालांकि कप्तान को ये भरोसा दिलाया कि वो काफी आत्मविश्वास के साथ इस बल्ले से प्रदर्शन करेंगे और वो इससे होमवर्क भी करके आए हैं. उन्होंने कहा कि वो इस बल्ले से पिछले आधे साल से खेल रहे हैं और जब गेंद इसके बीच में लगती है तो वो और 20 मीटर ज्यादा दूरी तक जाती है.


हेडन ने आगे धोनी को बताया था कि वो इस बल्ले से खराब प्रदर्शन कर अपने फ्रेंचाइजी को निराश नहीं करना चाहते. उन्होंने आगे कहा कि वो उनका बेहतरीन फैसला था और इससे उनका खेल भी बदलने वाला था.


बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सभी क्रिकेटर्स अपने अपने घरों में बंद हैं जहां वो या तो लाइव चैट के दौरान किसी और खिलाड़ी से बात कर रहे हैं या फिर अपने फ्रेंचाइजी से. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने पुराने क्रिकेटिंग दिनों को याद कर कई अहम खुलासे कर रहे हैं जिसका आनंद फैंस पूरी तरह उठा रहे हैं.


हेडन इससे पहले सुरेश रैना से भी बात कर चुके हैं जहां दोनों ने अपने फ्रेंचाइजी और अपनी अहम पारियों को लेकर बातें की थी. हालांकि इस साल आईपीएल सीजन 13 2020 तो नहीं हो पाया और न ही इसके आगे होने के आसार हैं लेकिन खिलाड़ी एक दूसरे संग ऑनलाइन के जरिए जरूर बातचीत कर पा रहे हैं.