T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार जीता टी-20 विश्व कप, कुछ इस तरह मनाया जीत का जश्न
T-20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया. इस खास जीत को टीम ने एक खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस जश्न का वीडियो वायरल हो रहा है.
T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दुबई में रविवार को खेले गए टी-20 विश्व कप 2021 के फाइनल में न्यूजीलैंड को मात दी. टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप अपने नाम किया. ऐसे में इस खास जीत को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने खूब सेलिब्रेट किया. इस दौरान टीम का एक खास सेलिब्रेशन भी देखने को मिला. इसमें टीम के कुछ सदस्य जूते में बीयर रखकर पीते दिख रहे हैं. जश्न का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में.
मैथ्यू वेड ने की शुरुआत
इस वीडियो में पहले मैथ्यू वेड अपना जूता उतारते हैं और फिर उसमें बीयर डालकर उसे पीने लगते हैं. इस बीच मार्कस स्टॉयनिस भी उनके पास आते हैं और उनसे जूता ले लेते हैं. अब स्टॉयनिस उस जूते में बीयर डालकर पीना शुरू कर देते हैं. टीम के अन्य सदस्य इस जश्न को खूब एंजॉय करते दिख रहे हैं.
How's your Monday going? 😅#T20WorldCup pic.twitter.com/Fdaf0rxUiV
— ICC (@ICC) November 15, 2021
फाइनल में न्यूजीलैंड को दी थी मात
इससे पहले रविवार को दुबई में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात देकर टी-20 विश्व कप 2021 का खिताब अपने नाम किया था. टीम को न्यूजीलैंड ने 173 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और मिचेल मार्श के 77 रनों की बदौलत टीम ने 18.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम वनडे में 5 बार विश्व कप जीत चुकी है. टी20 में यह उसका पहला खिताब है.
क्या है Shoey Celebration?
जूते में डालकर पीने को ऐतिहासिक रूप से अच्छे भाग्य को लाने या यातना या पार्टी के तौर पर माना जाता है. महिलाओं की चप्पल से शैम्पेन पीना तो उसे 20वीं सदी की शुरुआत में पतन का कारण माना जाता है. यह ऑस्ट्रेलिया में अभी तक लोकप्रिय है. यहां इसे शूई कहा जाता है.
ये भी पढ़ें