एक्सप्लोरर
Advertisement
एशेज़: डेविड वॉर्नर और मार्श के चोटिल होने पर मैक्सवेल को बुलाया गया
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया.
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ कल से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गये है. जिसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया.
गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की गर्दन अकड़ गयी जबकि आज सुबह मार्श के पीठ में खिंचाव आ गया. दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद एहतियात के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया है. मैच से पहले दोनों में अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहा तो मैक्सवेल टीम का हिस्सा हो सकते है.
एशेज शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और चोटिल वार्नर और मार्श की जगह सिर्फ मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ने से यह पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं.
कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह आश्वस्त है कि उप-कप्तान वार्नर मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जायेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘डावी (वार्नर) ठीक है. उसे चोट लगी थी लेकिन उसे विश्वास है कि वह मैच में खेलेगा. उसने कहा है कि मैच से पहले ठीक हो जायेगा.’’
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
अशोक वानखेड़ेवरिष्ठ पत्रकार
Opinion