IPL का आयोजन बिना दर्शकों के किया जा सकता है लेकिन टी20 वर्ल्ड कप का नहीं: मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता. कोरोना के चलते अब आईपीएल होने के भी आसार तकरीबन खत्म हो चुके हैं.
नई दिल्ली: आईपीएल की शुरूआत 29 मार्च से होने वाली थी लेकिन इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया था जहां अब इस तारीख को भी रद्द कर दिया गया है. देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है जिससे अब आईपीएल भी तकरीबन रद्द ही है. ऐसे में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी ये कह चुके हैं कि महामारी की वजह से किसी भी खेल प्रतियोगिता के आयोजन की संभावना नहीं बची है. उन्होंने कहा, ''बीसीसीआई सारी परिस्थितियों पर नज़र बनाए हुए हैं, पर आईपीएल का आयोजन हो सके ऐसे हालात बिल्कुल भी नज़र नहीं आ रहे.'' वहीं अब ऑस्ट्रेलियाई ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता.
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि दर्शकों से खाली स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन का कराया जा सकता है, लेकिन आगामी टी 20 विश्व कप का आयोजन दर्शकों के बिना नहीं कराया जा सकता. मैक्सवेल ने एबीसी ग्रैंडस्टैंड से कहा, " हमारे लिए दर्शकों का जुटाना मुश्किल होगा. मुझे लगता है कि अगर आईपीएल आयोजित होता है तो इसमें दर्शकों के बिना शायद चल जायेगा, लेकिन मैं बिना दर्शकों के टी 20 विश्व कप को सफल होते नहीं देख रहा."
उन्होंने कहा, "हमारे लिए स्टेडियम में दर्शकों के बिना विश्व कप के आयोजन को सही ठहराना मुश्किल होगा. इसलिए मुझे निकट भविष्य में इसके आयोजन की संभावना नहीं दिखती. हमें सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा."
कोरोनावायास के कारण आईपीएल को 14 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था. वहीं, टी 20 विश्व कप का आयोजन इस अक्टूबर-नबंबर में ऑस्ट्रेलिया में होना है.