Babar Azam on Imran Khan:  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इन दिनों आजादी मार्च निकाल रहे हैं और इसी मार्च के दौरान उनके ऊपर हमला हुआ है. इमरान को हमले में गोली लगी है, लेकिन पैर में गोली लगने के कारण उनकी जान को कोई खतरा नहीं है. इमरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हैं तो इस कारण से क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्तमान कप्तान बाबर आजम ने इमरान पर हुए हमले की निंदा की है.


बाबर ने ट्विटर पर लिखा, "इमरान खान पर हुए इस कायराना हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. अल्ला से दुआ है कि वो कप्तान को सुरक्षित रखें और हमारे प्यारे पाकिस्तान की सुरक्षा करें. आमीन."






बाबर से पहले शोएब अख्तर ने भी इमरान पर हुए हमले की निंदा की थी और उनकी सलामती की दुआ मांगी थी. शोएब के अलावा वसीम अकरम भी उन तमाम लोगों में से एक हैं जिन्होंने सोशल मीडिया पर इमरान को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है. 


गोली लगने के बावजूद नहीं टूटा इमरान का हौंसला


तहरीक-ए-इंसाफ के मुखिया इमरान खान का गोली लगने के बाद का वीडियो सामने आया है. वो वीडियो में घायल दिख रहे हैं. इस दौरान वो समर्थकों को देखकर मुस्कुरा रहे हैं. इमरान हाथ हिलाकर उनको हौसला देते दिखाई दे रहे हैं. किस्तान के गुजरांवाला के अल्‍ला हू चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में चार सदस्यीय टीम बनाई गई है. डॉक्टर फैसल टीम के चीफ होंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोलीबारी में इमरान खान के अलावा फैसल जावेद, अहमद छट्टा और चौधरी यूसुफ जख्मी हुए हैं. कथित तौर गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है और कुल छह लोग घायल हुए हैं.


यह भी पढ़ें:


Imran Khan Rally Firing: इमरान खान पर हमले से परेशान हुए शोएब अख्तर, वीडियो शेयर कर कही ये बड़ी बात


Imran Khan Rally Firing: आजादी मार्च में इमरान खान पर हुए हमले पर आया वसीम अकरम का रिएक्शन, जानिए क्या कुछ कहा