नई दिल्ली: दुनिया में अगर कोरोना का प्रकोप न होता तो आज यानी की 29 मार्च धोनी की वापसी का दिन होता. जी हां आज ही दिन आईपीएल के 13वें सीजन की शुरूआत होने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया और फिर अब इस टूर्नामेंट के रद्द होने के आसार नजर आ रहे हैं. आज पहले मुकाबले में एमएस धोनी की टीम यानी की चेन्नई सुपर किंग्स रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस के साथ ओपनिंग मुकाबले में टकराती.
बता दें कि पीएम मोदी के जरिए पूरे भारत में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया है. ऐसे में सभी खेल टूर्नामेंट्स को रद्द कर दिया गया है तो वहीं खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेशन को भी रोक दिया गया है. ऐसे में धोनी की वापसी बेहद मुश्किल नजर आ रही है. इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने धोनी की वापसी को लेकर बड़ी बात कही है.
पूर्व गेंदबाज ब्रैड हॉग का मानना है कि अगर धोनी और 2 सालों तक टीम इंडिया के लिए खेलते हैं तो बड़ा धमाका कर सकते हैं. बता दें कि एक यूजर ने ट्विटर पर हॉग से पूछा था कि, आपको क्या लगता है आईपीएल 2020 कैंसिल होने के बाद क्या धोनी को अब इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो जाना चाहिए?
इसी पर ब्रैड हॉग ने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि फिलहाल धोनी रिटायरमेंट का एलान करेंगे. वो काफी कूल हैं और सबकुछ प्लान के हिसाब से करते हैं. ऐसे में उन्होंने अब तक जो किया है हमें उसे देखना चाहिए. हालांकि अगर धोनी आनेवाले 2 सालों तक और खेलते हैं तो वो धमाका कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले भी धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी इस बात का एलान कर चुके हैं कि धोनी इस साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं.