सचिन को पीछे छोड़ मयंक ने रचा वो 'इतिहास' जो कोई और भारतीय नहीं कर सका
मयंक का बल्ला इस टूर्नामेंट में जमकर चला. जिसकी मदद से उन्होंने 90 के लाजवाब औसत से 3 शतकों समेत 723 रन बनाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन आज खेली अपनी 90 रनों की पारी के साथ ही मयंक ने सचिन तेंडुलकर को पीछे छोड़ एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया हो जो भारतीय इतिहास में दूसरा कोई बल्लेबाज़ नहीं कर सका.
मयंक किसी भी लिस्ट ए सीरीज़ या टूर्नामेंट में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बन गए हैं.
इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन के नाम था, जिन्होंने किसी एक टूर्नामेंट या सीरीज़ में सर्वाधिक 673 रन बनाए थे, सचिन ने ये कमाल साल 2003 में क्रिकेट विश्वकप के दौरान किया था.
मयंक अग्रवाल ने आज दिल्ली में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में 79 गेंदों में 90 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
हालांकि मयंक अग्रवाल के अलावा पूरी कर्नाटक की टीम आज ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. अग्रवाल के अलावा रविकुमार समर्थ(48 रन), देशपांडे(49 रन) और श्रेयस गोपाल(31 रन) ने अहम पारियां खेली जिनकी मदद से टीम 200 रनों के पार पहुंची. अन्य कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सका.
विस्फोटक बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल की एक और शानदार पारी की मदद से कर्नाटक की टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के फाइनल में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 254 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -