खेल मंत्रालय ने पद्म सम्मान के लिए मैरीकॉम, पीवी सिन्धु समेत 9 लोगों के नाम भेजे
आज तक देश की किसी भी महिला खिलाड़ी को पद्म विभूषण पुरस्कार नहीं मिला है. मैरी कॉम पहली खिलाड़ी होंगी.
![खेल मंत्रालय ने पद्म सम्मान के लिए मैरीकॉम, पीवी सिन्धु समेत 9 लोगों के नाम भेजे MC Mary Kom nominated for Padma Vibhushan PV Sindhu for Padma Bhushan खेल मंत्रालय ने पद्म सम्मान के लिए मैरीकॉम, पीवी सिन्धु समेत 9 लोगों के नाम भेजे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/12132942/pvsindhu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: देश और दुनियाभर में तिरंगे की शान बढ़ाने वाली बेटियों को खेल मंत्रालय सम्मानित करने वाला है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक महिला खिलाड़ियों को पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया जा सकता है. खेल मंत्रालय ने इन खिलाड़ियों की सूची तैयार कर ली है.
खबरों की मानें तो छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरीकॉम को पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा सकता है. वहीं, बैडमिंटन विश्व चैंपियन पीवी सिंधु को पद्म भूषण से सम्मानिक किया जा सकता है. सूत्रों के मुताबिक पीवी सिंधु के अलावा जिन अन्य खिलाड़ियों को पद्म भूषण के लिए फाइनल किया गया है उनमें मणिका बत्रा (टेबल टेनिस), विनेश फोगाट (कुश्ती), रानी रामपाल (हॉकी), हरमनप्रीत कौर (क्रिकेट), सुमा शिरूर (निशानेबाज) और ताशी मलिक व नुंग्शी मलिक (दोनों पर्वताराही) शामिल हैं. ताशी और नुंग्शी बहन हैं.
बता दें कि देश का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान पद्म विभूषण अगर मैरी कॉम को मिल जाता है तो वह इस सम्मान को पाने वाली पहली महिला खिलाड़ी होंगी. इससे पहले उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और अर्जुन अवॉर्ड से पहले ही सम्मानित किया जा चुका है. अगर इन खिलाड़ियों के नाम वाली सूची पर खेल मंत्री किरण रिजिजू हस्ताक्षर कर देते हैं तो इनके नाम की आधिकारिक घोषणा जल्द हो जाएगी.
यह भीदेखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)