नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम ही नहीं ले रहा और दिन ब दिन ये वायरस दुनिया के लोगों के लिए और खतरनाक होता जा रहा है. भारत के साथ पूरी दुनिया में लॉकडाउन का एलान कर दिया गया है जहां कोई भी अब अगले आदेश तक घर से बाहर नहीं निकल सकता. इस वायरस को रोकने का अब एक यही तरीका बचा है. ऐसे में सेल्फ आइसोलेशन को देखते हुए आईसीसी ने लोगों से पूछा कि अपनी जन्मतिथि के अनुसार वो अपना क्वॉरेंटाइन पार्टनर चुनें.



ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी हर्शेल गिब्स ने इस ट्वीट पर गौर किया और कप्तान विराट कोहली को अपना क्वारेंटाइन पार्टनर बनाया. 46 साल के गिब्स 23 फरवरी को पैदा हुए थे. ऐसे में लिस्ट में फरवरी के आगे विराट का ही नाम था. हालांकि गिब्स ने ये साफ किया कि वो विराट के साथ क्वॉरेंटाइन वाला समय जिम में बिताना चाहेंगे.


बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का मानना है कि विराट कोहली बेहतरीन क्लास वाले बल्लेबाज हैं और इसलिए मियांदाद के वो पसंदीदा क्रिकेटर हैं. मियांदाद के मुताबिक कोहली ने पूरे विश्व में अच्छा किया है और उनके आंकड़े इस बात की बानगी हैं. मियांदाद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मुझसे पूछा गया था कि भारतीय टीम में मेरा पसंदीदा क्रिकेटर कौन है इसलिए मैंने विराट कोहली को चुना है.''