विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय तेज गेंदबाज इस समय दुनिया में सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज अटैक के रूप में उभरे हैं. मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह की तिकड़ी के अलावा, भारत के पास उमेश यादव, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज जैसे विकल्प हैं. यह थोड़ा आश्चर्यचकित करता है कि आज तक टीम इंडिया के गेंदबाजी इतिहास में क्रिकेट पंडित वर्तमान गेंदबाजी सेट को सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजी इकाई मानते हैं.


हाल ही में एक इंटरव्यू में, भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने शमी से ये बात पूछी कि उनकी बुमराह और ईशांत की कप्तान विराट कोहली के साथ कैसी बातचीत है. अपने जवाब में, शमी ने एक दिलचस्प दुविधा का खुलासा किया जिसका सामना कोहली को करना पड़ता है.


शमी ने एक इंटरव्यू में कहा कि, “हम तीनों - इशांत (शर्मा), (जसप्रित) बुमराह, और मैं हम सब शुरू में नई गेंद से गेंदबाजी करना चाहते हैं. जब हम इसका फैसला लेने में सक्षम नहीं होते हैं, तो हम अंत में विराट के पास जाते हैं.'' लेकिन यहां अंत में कोहली हमपर ही सबकुछ छोड़ देते हैं कि तुम लोगों आपस में बात करो की किसे करना है.


भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने हाल ही में सोनी टेन पिट स्टॉप पर लाइव चैट के दौरान भारत की तेज बैटरी के बारे में कहा था कि भारत के पास पहले अच्छे पेसर थे लेकिन उनकी तेज गेंदबाजी की अलमारी में उस तरह की गहराई कभी नहीं थी जैसी अब है. उन्होंने कहा, 'तेज गेंदबाजों के संग्रह के रूप में मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है. हमें कपिल देव, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान जैसे महान तेज गेंदबाज मिले हैं.


द्रविड़ ने आगे कहा था कि एक ग्रुप के तौर पर या फिर ग्रुप के बाहर, नवदीप सैनी, सिराज, शार्दुल सभी ए टीम लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में आपको इनके बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि सभी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं.